home page

नए अवतार में लॉन्च हुई Mahindra Thar, 10 लाख रुपये में घर ले आएं इन फीचर्स के साथ गाड़ी

Mahindra Thar - महिंद्रा थार एसयूवी लवर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। 5-डोर थार रॉक्स की बिक्री के बावजूद 3-डोर थार का क्रेज बरकरार है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए, कंपनी ने 2025 न्यू महिंद्रा थार का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज़ 10 लाख रुपये रखी गई है... आइए नीचे खबर में चेक कर लेते है इसके फीचर्स-

 | 
नए अवतार में लॉन्च हुई Mahindra Thar, 10 लाख रुपये में घर ले आएं इन फीचर्स के साथ गाड़ी

HR Breaking News, Digital Desk- (New Mahindra Thar Price And Features) महिंद्रा थार एसयूवी लवर्स के बीच बेहद लोकप्रिय है। 5-डोर थार रॉक्स की बिक्री के बावजूद 3-डोर थार का क्रेज बरकरार है। ग्राहकों की मांग को देखते हुए, कंपनी ने 2025 न्यू महिंद्रा थार का अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत महज़ 10 लाख रुपये रखी गई है। इसमें नए फीचर्स और कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं।

बोल्ड न्यू ग्रिल, डुअल टोन बंपर, ब्लैक थीम डैशबोर्ड, रियर एसी वेंट्स, स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, डेड पेडल (ऑटोमैटिक), पावर विंडो, रियर व्यू कैमरा, 10.25 इंच का एचडी टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और टायर डायरेक्ट मॉनिटरिंग सिस्टम समेत काफी सारी खूबियों से लैस नई थार अब कई मायनों में बेहतर हो गई है।

9.99 लाख रुपये से दाम शुरू-

यह आइकॉनिक एसयूवी बेहतर आराम, नया डिज़ाइन और स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आई है, जिसमें दमदार इंजन ऑप्शंस मिलते हैं। डीजल वेरिएंट की शुरुआती कीमत ₹9.99 लाख (D117 CRDe, AXT RWD मैनुअल) है। LXT RWD मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत ₹12.19 लाख है। वहीं, LXT RWD ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट ₹13.99 लाख में उपलब्ध है।

4WD वेरिएंट्स की कीमतें-

नई महिंद्रा थार के 4-व्हील ड्राइव (4WD) ऑप्शन में LXT 4WD MT डीजल वेरिएंट की कीमत 15.49 लाख रुपये है। जबकि LXT 4WD MT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 14.69 लाख रुपये है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ LXT 4WD AT डीजल वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये और LXT 4WD AT पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 16.25 लाख रुपये है। 4WD मॉडल उन लोगों के लिए हैं, जो ऑफ-रोड एडवेंचर पसंद करते हैं और मुश्किल रास्तों पर भी आसानी से चल सकते हैं। ये क्स शोरूम प्राइस हैं।

नई थार में क्या कुछ अलग और खास-

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई थार की खूबियों की बात करें तो इसका बाहरी लुक अब बहुत खास हो गया है। सबसे पहले तो आपको टैंगो रेड और बैटलशिप ग्रे जैसे दो नए कलर ऑप्शन के साथ ही 6 शानदार रंगों का विकल्प मिल जाता है। इसमें पहले वाले मॉडल के मुकाबले अलग तरह की फ्रंट ग्रिल लगी है, जिससे इसका लुक नया और दमदार बन गया है। इसमें डुअल-टोन फ्रंट (dual-tone front) बंपर भी दिया गया है। 18 इंच के अलॉय व्हील्स इसे और भी पावरफुल बनाते हैं। बाद बाकी इंटीरियर की बात करें तो इसमें ऑल ब्लैक डैशबोर्ड दिया गया है, जिससे प्रीमियम फील मिलता है। इसका स्टीयरिंग व्हील भी नया है।

खूबियां देख ग्राहक खुश हो जाएंगे-

नई महिंद्रा थार (New Mahindra Thar) को कंपनी ने रोजमर्रा के आराम और सुविधा को ध्यान में रखकर पेश किया है। इसमें पीछे बैठने वाले यात्रियों के लिए AC वेंट्स दिए गए हैं। ड्राइवर के लिए स्लाइडिंग आर्मरेस्ट और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AT) वाली गाड़ियों में डेड पेडल भी है। इससे लंबी ड्राइव पर थकान कम होती है। बाद बाकी पावर विंडोज, पार्किंग सेंसर और रिवर्स कैमरा, 10.25 इंच की HD इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले सपोर्ट, टाइप-C USB पोर्ट, टायर डायरेक्शन मॉनिटरिंग सिस्टम समेत काफी सारी और भी खूबियां हैं। नई थार का रियर वॉश और वाइपर खराब मौसम में भी अच्छी विजिबिलिटी बनाए रखने में बहुत मददगार है। इसके अलावा गाड़ी में आसानी से चढ़ने और उतरने के लिए A-पिलर पर एक हैंडल भी दिया गया है।

इंजन और पावर-

महिंद्रा एंड महिंद्रा की नई थार ग्राहकों को कई इंजन विकल्प देती है। इसमें 150 hp वाला 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका टॉर्क मैनुअल में 300 Nm और ऑटोमैटिक में 320 Nm है। डीजल में 130 hp पावर और 300 Nm टॉर्क वाला 2.2 लीटर mHawk इंजन उपलब्ध है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक (converter automatic) का विकल्प है। ग्राहक रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और फोर-व्हील ड्राइव (4X4) कॉन्फ़िगरेशन में से भी चुन सकते हैं।