home page

7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सैलरी में इतना इजाफा

7th Pay Commission : केंद्र सरकार इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को खास तोहफा देने वाली है। दरअसल आपको बता दें कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर सकती है. सरकार यह तोहफा केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर दे सकती है। जिसके चलते कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा।

 | 
7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सैलरी में इतना इजाफा

HR Breaking News, Digital Desk- MODI GOVT HIKES DA 4 PERCENT:  बजट के बाद केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोतरी कर सकती है. वहीं एक उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) की घोषणा भी कर सकती है और केंद्रीय कर्मचारियों को यह पैसा जुलाई महीने से जोड़ा जाएगा. यदि अक्टूबर माह में इसकी पहली किस्त मिलती है, तो केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) की दिवाली कुछ ज्यादा जगमग होगी.

कर्मचारियों को मिल सकता है 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता-

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बजट (Budget) के बाद कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवें वेतन आयोग की घोषणा कर सकते हैं. 4 प्रतिशत का महंगाई भत्ता भी बजट के बाद घोषित किया जा सकता है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि इसकी गणना जुलाई से शुरू होगी. मतलब यदि दीवाली के ठीक पहले यह भत्ता मिलता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की दीवाली कुछ ज्यादा जगमग हो जाएगी.

राज्य के कर्मचारियों को भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की उम्मीद है. गुजरात के कर्मचारियों को सरकार ने चार प्रतिशत महंगाई भत्ता दे दिया है, लेकिन अभी दूसरे राज्य इस मामले में तैयार नहीं है. गुजरात के आर्थिक हालात दूसरे राज्यों की अपेक्षा बेहतर है, इसलिए उन्होंने पहले अपने कर्मचारियों को भत्ता दे दिया है.

जबलपुर के कर्मचारियों की होगी जगमग दीपावली-

मध्य प्रदेश जैसे राज्य में कर्मचारियों को अभी बहुत संघर्ष करना बाकी है, क्योंकि यहां सरकार का खजाना खाली है. ऐसी स्थिति में जब पहले ही राज्य सरकार कर्ज लेकर अपना खर्चा चला रही हो, ऐसी स्थिति में वह कर्मचारियों का बोनस और भत्ता बढ़ाएगी, इसके बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती. फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों (central employees) को अपनी तनख्वाह का 50 प्रतिशत भत्ता मिलता है. जबलपुर में रेलवे विभाग, डाक विभाग और बीएसएनएल के बड़े पैमाने पर कर्मचारी रहते हैं. इनमें हजारों की तादाद में मौजूद कर्मचारी हैं और इससे कहीं ज्यादा पेंशनर हैं. इसलिए यदि केंद्र सरकार कोई भता बढ़ाती है, तो इसका फायदा जबलपुर में स्पष्ट नजर आएगा.