home page

8th Pay Commission Pension : 1.3 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत, पेंशन के नियमों में सरकार करने जा रही ये बदलाव

8th Pay Commission Pension : केंद्र सरकार लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) में बड़ी राहत देने की तैयारी में है। दरअसल आपको बता दें कि सरकार पेंशन के नियमों में बड़ा बदलाव कर सकती है... सरकार की ओर से जारी इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए खबर को पूरा पढ़ लें-

 | 
8th Pay Commission Pension : 1.3 करोड़ सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत, पेंशन के नियमों में सरकार करने जा रही ये बदलाव

HR Breaking News, Digital Desk- (8th pay commission latest update) केंद्र सरकार लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) में बड़ी राहत देने की तैयारी में है। सरकार पेंशन कम्यूटेशन को लेकर अहम फैसला ले सकती है। लंबे समय से कर्मचारी संघ कम्यूटेड पेंशन (Employees Union Commuted Pension) की बहाली का समय 15 साल से घटाकर 12 साल करने की मांग कर रहे हैं।

उम्मीद है कि आठवां वेतन आयोग अगले साल इस संबंध में अपनी सिफारिशें प्रस्तुत करेगा, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (employees and pensioners) को काफी लाभ मिलेगा।

केंद्रीय कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन नेशनल काउंसिल ने केंद्र सरकार को अपनी मांग के बारे में अवगत करा दिया है। उम्मीद की जा रही है कि आठवें वेतन आयोग (8th pay commisison latest updates) में पेंशन कम्यूटेशन को भी जगह दी सकती है। इसका सीधा फायदा लाखों पेंशनर्स को होगा।

क्या होती है कम्यूटेड पेंशन?

कम्यूटेड पेंशन एक ऐसी सुविधा है जिसमें कर्मचारी रिटायरमेंट (employees retirement) के समय अपनी मासिक पेंशन का एक हिस्सा एकमुश्त राशि के रूप में ले सकते हैं। यह कर्मचारियों के लिए अपनी पेंशन का कुछ हिस्सा तुरंत प्राप्त करने का एक विकल्प है। हालांकि, इस एकमुश्त राशि (lump sum amount) की भरपाई के लिए सरकार उनकी मासिक पेंशन से कुछ कटौती करती है। आसान भाषा में कहें तो यह आपकी भविष्य की पेंशन का एक हिस्सा आज ही प्राप्त करने जैसा है।

अगर आप कम्यूटेड पेंशन के तहत एकमुश्त राशि लेते हैं तो सरकार आपके पेंशन से 15 साल तक कुछ राशि काटती है। इसके बाद आपको पूरी पेंशन देती है। लेकिन अब इसी को 15 साल से घटाकर 12 साल तक करने की मांग हो रही है। अगर 8वें वेतन आयोग में इसको हरी झंडी मिली है तो कर्मचारियों को 12 साल के भीतर ही पूरी पेंशन मिलने लगेगी।

कर्मचारी यूनियनों और पेंशनर्स का इस मुद्दे को लेकर कहना है कि 15 साल का समय बहुत ही लंबा होता है। यह आर्थिक दृष्टिकोण से अनुचित है। क्योंकि ब्याजों दरों में कमी के कारण सरकार की वसूली की गणना में असमानता होती है, जिससे लाखों कर्मचारियों को अपनी पेंशन का एक मोटा हिस्सा गंवाना पड़ता है। अगर 15 साल की जगह इसे 12 साल कर दी जाए तो सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को फायदा होगा और उन्हें जल्द से जल्द पूरी पेंशन का लाभ मिल सकता है।  

सरकार ने दी मंजूरी तो कैसे मिलेगा कर्मचारियों को फायदा-

नेशनल काउंसिल और कर्मचारी संगठनों (National Council and Employee Organizations) ने कैबिनेट सचिव को पत्र लिखकर पेंशन कम्यूटेशन की अवधि 15 साल से घटाकर 12 साल करने की मांग की है। इस बदलाव से रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 12 साल में ही पूरी पेंशन (pension) मिलनी शुरू हो जाएगी। यदि यह नियम पिछली तारीख से लागू होता है, तो मौजूदा और पुराने पेंशनर्स (old pensioners) को भी इसका लाभ मिल सकेगा। यह मांग कर्मचारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी।

News Hub