Rajasthan में बनेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, 5 जिले होंगे कनेक्ट, 6,906 करोड़ रुपए आएगी लागत
New Expressway In Rajasthan : राजस्थान में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार एक के बाद एक नए एक्सप्रेसवे बना रही है। फिलहाल राज्य में कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। अब सरकार राजस्थान में एक और नए ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। यह एक्सप्रेसवे 5 जिलों से होकर गुजरेगा। चलिए नीचे खबर विस्तार से जानते हैं
HR Breaking News - (Rajasthan New Expressway)। राजस्थान की विकास गति को तेज करने के लिए कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। सरकार राज्य में एक और नया सिक्स लाइन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे बनाने की तैयारी कर रही है। यह एक्सप्रेसवे राजस्थान की आर्थिक और व्यापारिक गतिविधियों को तेज करेगा। इसके साथ ही रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
राजस्थान में बनने वाला नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Rajasthan Greenfield Expressway) 5 जिलों को कनेक्ट करेगा। इसमें कोटपुतली, किशनगढ़, सीकर, जयपुर सहित प्रदेश के पांच जिले होंगे। बता दें कि इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (Greenfield Expressway) की कुल लंबाई 181 किलोमीटर होगी। इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए 6,906 करोड रुपए का बजट तैयार किया गया है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार अगले महीने किस एक्सप्रेसवे पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।
5 घंटे का सफर 2 घंटे में होगा पूरा -
नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (New Green Field Expressway) बनने से 5 घंटे का सफर सिर्फ 2 घंटे में पूरा हो पाएगा। एक्सप्रेसवे के बनने के बाद दिल्ली से जयपुर का सफर काफी आसान हो जाएगा। इसके साथ ही एक्सप्रेसवे खाटू श्याम जी, मकराना, नावा, कुचामन सिटी और किशनगढ़ जैसे कई प्रमुख स्थलों को एक साथ कनेक्ट करेगा। बता दें कि यह नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे राजस्थान (New Expressway Update) सरकार के बजट में घोषित न ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में से एक है।
एक्सप्रेसवे बनाने के लिए 1,679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण -
बता दें कि नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे (New Greenfield Expressway News) किशनगढ़ के नेशनल हाईवे 48 और नेशनल हाईवे 448 से शुरू होकर कोटपूतली के पनियाला नेशनल हाईवे 148B भी तक जाएगा। इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए 1,679 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होगा। जिसकी कुल अनुमानित लागत लगभग 6906 करोड रुपए है इस एक्सप्रेसवे को 100 मीटर चौड़ा और 15 फीट ऊंचा बनाया जाएगा।
कोटपूतली से किशनगढ़ पहुंचने में 3 घंटे बचेंगे
नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे बनाने के लिए सरकार की ओर से डीपीआर तैयार कर ली गई है। अब इस एक्सप्रेसवे के निर्माण की तैयारी शुरू हो गई है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य इसी साल के दिसंबर महीने से शुरू हो जाएगा।
मौजूदा समय में कोटपूतली से किशनगढ़ के लिए 225 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिसमें कम से कम 5 घंटे का समय लगता है, लेकिन नया कोटपूतली किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (Kotputli Kishangarh Expressway) बनने से यह दूरी 181 किलोमीटर की रह जाएगी। इससे 5 घंटे का सफर सिर्फ 2 घंटे में तय किया जा सकेगा। इसके साथ ही इस एक्सप्रेसवे पर वहां 150 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ पाएंगे।
इन जिलों से होकर गुजरेगा नया ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे -
नया एक्सप्रेसवे (new expressway) प्रदेश के 5 जिलों से होकर निकलेगा। जिनमें कोटपूतली-बहरोड़, डीडवाना-कुचामन सिटी, सीकर, जयपुर और अजमेर जिला शामिल है। यह किशनगढ़, जैतपुरा, डयोढ़ी-कोड़ी, अणतपुरा, दूदू, नरैना, आकोदा, पचकोडिया, खंडेला, पलसाना, रींगस, खाटू श्यामजी, रेनवाल, कुचामनसिटी, नावां, मकराना होते हुए कोटपूतली तक पहुंचेगा।
