Budget 2025 Update : टैक्सपेयर्स के लिए गुड न्यूज, बजट में इनकम टैक्स को लेकर होगा बड़ा ऐलान
Income Tax :टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। पिछले कई सालों से सैलरीड क्लास के लोग इनकम टैक्स को लेकर कई तरह की मांग कर रहे थे। ऐसे में आपको बता दें कि केंद्र सरकार अपने आगामी बजट में टैक्स नियमों को लेकर कई तरह के (Income Tax exemption) ऐलान कर सकती है। बजट 1 फरवरी को पेश होगा, उसके लिए भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। आइए जानते हैं इस बारे में खबर के माध्यम से विस्तार से।
HR Breaking News - (ब्यूरो) पिछले साल भी लोगों ने टैक्स स्लैब (Income Tax Slab )में बदलाव की मांग की थी, इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार आगामी बजट में टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरा फैसला ले सकती है, लेकिन अब जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार आगामी बजट में सालाना एक निश्चित आय वाले लोगों के लिए इनकम टैक्स के नियमों को लेकर राहत देने पर विचार कर रही है। इस राहत तो देने के पीछे सरकार का उद्देश्य मिडिल क्लास (relief to middle class)को आर्थिक मंदी के बीच उपभोग को प्रोत्साहित करना है। आइए जानते हैं इस बारे में।
बजट में हो सकता है टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा ऐलान-
ये भी पढ़ें - Income Tax : टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी खुशखबरी, 15 लाख कमाई पर नहीं देना पड़ेगा एक रुपया भी टैक्स
आने वाला नया साल टैक्सपेयर्स (income tax news Updates) के लिए खास हो सकता है, क्योंकि इस नए साल में सरकार की तरफ से टैक्सपेयर्स को राहत मिलने की उम्मीद काफी बढ़ गई हैं और यह राहत देने वाला ऐलान 1 फरवरी 2025 (Budget 2025) को पेश होने वाले बजट में किया जा सकता है। हालांकि इस बारे में अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं, लेकिन अगर सरकार इसपर टैक्सपेयर्स (income tax news updates) को राहत देती है तो इससे सरकार का मकसद इकोनॉमी को रफ्तार देने और लोगों को ज्यादा खर्च करने के लिए प्रोत्साहित किये जाने का प्लान है। सरकार के इस एक फैसले (big announcement regarding income tax) से आने वाले समय में महंगाई से निपटने में आसानी होगी।
टैक्स को लेकर बढ़ रही शिकायतें-
महंगाई तो दिन प्रतिदिन आसमान छू रही है। ऐसे में शहरों में रहने वाले लोगों को काफी मुश्किलें हो रही हैं और टैक्सपेयर्स इस बढ़ते खर्च और ज्यादा टैक्स को लेकर लंबे समय से शिकायत कर रहे हैं। जिसके चलते सरकार की और से उम्मीद की जा रही है। क्योंकि साल 2020 में लागू की गई न्यू टैक्स रिजीम (New Tax Regim) के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति की सालाना कमाई 3 से 15 लाख रुपये के बीच है तो उतनी कमाई पर उस व्यक्ति को 5 प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत का टैक्स देना होता है। अगर सालाना कमाई 15 लाख से ज्यादा (Budget 2025 Update) की है तो इनकम टैक्स की दर बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाती है। अब इनकम टैक्स को लेकर फरवरी में पेश किए जाने वाले बजट में बड़ी घोषणा की जा सकती है।
टैक्सपेयर्स के लिए ऑप्शंस-
वर्तमान में तो अभी देश भर में टैक्स पर छूट के लिए टैक्सपेयर्स के पास दो ऑप्शंस (Taxpayers have two options for tax exemption) हैं। जिसमें से आप अपनी आय के अनुसार एक को सिलेक्ट कर सकते हैं। इनमें से पहला ओल्ड टैक्स रिजीम, इसके तहत आप कुछ खर्चों जैसे घर का किराया और इंश्योरेंस आदि के लिए छूट ले सकते हैं और इसका दूसरा नियम हैं न्यू टैक्स रिजीम का है। इस नियम के तहत टैक्स दरें तो कम हैं, लेकिन इसमें ज्यादातर छूट को समाप्त कर दिया गया है।
सरकार की अभी नहीं कोई प्रतिक्रिया -
हालांकि सरकार ने अभी इस बात की कोई पुष्टि नहीं की है लेकिन अगर सरकार की तरफ से इनकम टैक्स में छूट (Income Tax Exemption) देने का फैसला किया जाता है तो ऐसे में यहीं आशा है कि लोग अधिकतर 2020 में लागू की गई न्यू टैक्स रिजीम ऑप्ट (Tax Regime Opt) करना चाहेंगे। रिपोर्ट्स अभी सरकार ने यह फैसला भी नहीं लिया है कि टैक्स में कितनी छूट दी जाएगी। फिलहाल तो वित्त मंत्रालय या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तरफ से भी इस पर कोई टिप्पणी प्रस्तुत नहीं की गई है।
देश की विकास दरों में आ रही कमी-
ये भी पढ़ें - SBI, PNB, HDFC और ICICI बैंक ग्राहकों को अब इतना रखना होगा मिनिमम बैलेंस, जानिये नियम
देश में टैक्स (Income Tax) सिस्टम में बदलाव को लेकर ये खबरे इसलिए सामने आ रही है, क्योंकि देश में इकोनॉमी को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं। अब इस वित्त वर्ष साल 2024 में जुलाई से सितंबर के बीच देश की विकास दर कम हुई हैं। ये दरें पिछली सात तिमाही में कम रही है। महंगाई के साथ ही खाने-पीने की चीजों के दाम में भी इजाफा हो रहा है।
जिसके चलते सीमित आय में लोगों का खर्च लगातार बढ़ रहा है। बढ़ती महंगाई के चलते हर तरफ इसका असर दिख रहा है। इसके साथ ही कार, घर के सामान और पर्सनल यूज की चीजों की बिक्री में भी कमी आ रही है। इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि सरकार टैक्स छूट(Income Tax exemption) दे सकती है।