home page

DA hike 2024 news : सरकारी कर्मचारियों को हुआ लॉटरी से भी ज्यादा फायदा, एक ही झटके में बढ़ गए इतने सारे भत्ते

देश भर के सरकारी कर्मचारी काफी समय से DA hike का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे क्योंकि महंगाई भत्ते के बढ़ने से सैलरी में काफी तगड़ा उछाल आता है पर सरकार ने कर्मचारियों को एक बड़ा सरप्राइस दे दिया है | महंगाई बहते (DA Hike news 2024) के साथ साथ कर्मचारियों के इन भत्तों को भी बढ़ा दिया है जिससे अब कर्मचारियों को और भी ज्यादा फायदा होने वाला है |

 | 
ghh

HR Breaking News, New Delhi : देश भर के सरकारी कर्मचारी अब दिल खोल कर सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं क्योंकि सरकार ने उनके दिल की इच्छा को पूरा कर दिया है | सरकारी कर्मचारी काफी समय से महंगाई भत्ता (da hike big news) के बढ़ने का इंतज़ार कर रहे थे , सरकार ने इसे तो बढ़ाया ही है पर इसके साथ ही कर्मचारियों को बड़े बड़े तोहफे दे दिए हैं | केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सरकार ने बड़ी घोषणा की है. सरकार ने कहा है कि महंगाई भत्ता 50 फीसदी (da hike 50%) के पार पहुंचने से कर्मचारियों के अन्य 13 भत्तों में भी 25% की बढ़ोतरी होगी.

मार्च में ही केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी जिससे उनका DA 50 फीसदी हो गया है. इसी क्रम में बढ़ती कीमतों के प्रभाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार के रिटार्यड लोगों के लिए महंगाई राहत यानी डीआर को भी 4 प्रतिशत बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है. नतीजतन केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन और पेशन बढ़ गई है. 

Tomato Rate : लो जी! अब टमाटर खाना छोड़ दो, सातवें आसमान में पहुंच गए भाव


अब जब DA 50% के आंकड़े को छू गया है तो कुछ अन्य भत्ते भी बढ़ जाएंगे. इन भत्तों में हाउस रेंट अलाउंस (HRA) भी शामिल है. 4 जुलाई 2024 को कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी एक सर्कुलर के अनुसार, "व्यय विभाग/डीओपीटी द्वारा पिछले दिनों जारी किए गए निम्नलिखित आदेशों की ओर ध्यान आकर्षित किया जाता है और अनुरोध किया जाता है कि महंगाई भत्ते को 4% से बढ़ाकर 50% करने के बाद 01.01.2024 से निम्नलिखित भत्तों का भुगतान मौजूदा दरों से 25% की बढ़ी हुई दरों पर किया जा सकता है."

बढ़ गए है ये भत्ते 

टफ लोकेशन यानी दूरस्थ स्थान पर कार्यरत कर्मचारियों को मिलने वाले भत्ते में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी. इसके अंतर्गत मिलने वाले भत्ते को तीन भागों में बांटा गया है. इसके अलावा वाहन भत्ता, विकलांग महिलाओं के बच्चों के लिए मिलने वाले विशेष भत्ता, बच्चों के लिए मिलने वाला भत्ता, एजुकेशन भत्ता, मकान किराया भत्ता, ड्रेस भत्ता, ड्यूटी भत्ता और प्रतिनियुक्ति यानी डेपुटेशन ड्यूटी भत्ता में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है. 

Anil Ambani के आये अच्छे दिन, इस राज्य सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला