DA Hike : लग गया पता, जुलाई में इतना बढ़ेगा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता
DA hike for July 2025 :इस महंगाई में कर्मचारियों को वित्तीय बोझ से राहत देने के लिए सरकार की ओर से महंगाई भत्ता दिया जाता है। सरकार की ओर से साल में दो बार महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।मार्च में महंगाई भत्ते (DA hike for July )में 2 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई, जिससे कर्मचारी थोड़े नाखुश थे। अब इसी बीच जुलाई में लागू किए जाने वाले महंगाई भत्ते को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

HR Breaking News (DA Hike) सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में संशोधन करती है। सरकार की ओर से एक बार जनवरी-जून के लिए और दूसरी बार जुलाई-दिसंबर के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है।
हालांकि सरकार इसकी घोषणा त्योहारों के आस पास यानी होली और दीवाली के आस-पास करती है। अब मार्च में डीए (DA hike) की बढ़ौतरी के बाद जनवरी-जून 2025 की समीक्षा के बाद अब DA 55 प्रतिशत हो गया है। आइए जानते हैं जूलाई में डीए कितना बढ़ सकता है।
कैसे होती है डीए की गणना
इस बार मार्च में डीए (DA in March)बढ़ौतरी 78 महीने की सबसे कम बढ़ौतरी रही है। 7वें वेतन आयोग के मुताबिक, DA का केलकुलेशन पिछले 12 महीनों के CPI-IW के औसत से की जाती है।
अभी फिलहाल डीए जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत है, और इस बढ़ौतरी के बाद कर्मचारियों की निगाहें जुलाई 2025 की संभावित डीए (DA In July)बढ़ोतरी पर टिकी हुई हैं।
जूलाई के डीए को लेकर कर्मचारियों की उम्मीदें
जनवरी-जून 2025 के DA (DA for January-June ) बढ़ौतरी के बाद 1.2 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA में बंपर बढ़ौतरी की उम्मीद रखे हुए हैं। खास बात यह है कि जुलाई में होने वाली डीए में बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी हो सकती है, क्योंकि इस वर्ष के आखिर में 31 दिसंबर 2025 को सातवें वेतन आयोग (7th pay commission)का कार्यकाल समाप्त हो रहा है और इसके बाद 8वें वेतन आयोग लागू हो सकता है,, लेकिन अभी इसकी शुरुआत जनवरी 2026 से होती नहीं दिख रही है।
क्या कहते हैं मार्च के CPI-IW के आंकड़ें
कर्मचारियों की जूलाई के डीए के उम्मीदें मार्च 2025 के औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (All India Consumer Price Index) को देखकर बढ़ गई है। बता दें कि मार्च में CPI-IW 0.2 अंक हैं , जो बढ़कर 143.0 हो गया, ये आंकड़े फरवरी से थोड़ा ज्यादा है।
यह एक पॉजिटिव हिंट है, क्योंकि नवंबर 2024 से फरवरी 2025 तक आंकड़े नियमित रूप से गिर रहे थे। इसके साथ ही मार्च में सालाना महंगाई दर (inflation rate) 2.95 प्रतिशत रही, जो फरवरी से थोड़ी ज्यादा है।
जुलाई 2025 इतना बढ़ेगा डीए
अगर मार्च 2025 तक के औसत आंकड़ों पर देखें तो इस आधार पर DA 57.06 प्रतिशत तक पहुंच गया है। आंकड़ों के आधार पर अगर अप्रैल, मई और जून में CPI-IW (CPI-IW in June) स्थिर या थोड़ा ऊपर जाता है, तो इस हिसाब से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance)बढ़कर 57.86 प्रतिशत तक जा सकता है। वैसे तो DA को अगले पूर्णांक पर राउंड कर दिया जाता है।
CPI-IW आंकड़ों के मुताबिक डीए
बता दें कि अगर महंगाई भत्ता (dearness allowance Hike)औसत 57.50 प्रतिशत से ज्यादा होता है, तो इससे DA 58 प्रतिशत हो सकता है, लेकिन अगर इससे कम होता है तो इससे महंगाई भत्ता 57 प्रतिशत पर ही रहेगा।
यानी, देखा जाए तो आंकड़ों के आधार पर जुलाई 2025 में डीए (DA in July 2025) में 2 प्रतिशत से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होना तय है। हालांकि अभी फिलहाल तो CPI-IW में मामूली बढ़ौतरी हुई है।