DA Hike : आठवें वेतन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते का बड़ा तोहफा, इतनी बढ़ेगी सैलरी
DA Hike Update : नए साल में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे दी है। लंबे समय से कर्मचारियों की लंबित मांग 8वें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। कैबिनेट अश्वनी वैष्णव ने खुद इसकी जानकारी दी है। वहीं, 8वें वेतन आयोग के तुरंत बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA Hike latest update) के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। कर्मचारियों की सैलरी में इजाफे दो दो खबर एक साथ आ रही हैं।

Hr Breaking News (DA Hike Update) : नए साल की शुरुआत सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दमाकेदार हुई हैं। करोड़ों लोगों को नए साल में बड़ी खुशखबरी मिली है। 8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में तगड़े इजाफे के कर्मचारियों के अनुमानित आंकड़े सामने आ गए हैं। कर्मचारियों की सैलरी (Salary hike) में बंपर इजाफा होने वाला है।
ये भी जानें : 8th central pay commission : 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में 44.44% तक की बंपर बढ़ोतरी
पहले जानिए कैसे तय होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ता (DA salary Hike) साल में दो बार जारी किया जाता है। हर छमाही (जनवरी से जुलाई और जुलाई से दिसंबर) दो बार संसोधन होने के बाद ये जारी होता है। अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता तय किया जाता है। एआईसीपीआई (All India Consumer Price Index) के आंकड़े हर महीने जारी होते हैं। इसमें पहली छमाही में जनवरी से और जुलाई के आंकड़ों का औसत निकालकर महंगाई भत्ते को तय किया जाता है। इसी प्रकार दूसरी छमाही में जुलाई से दिसंबर के औसत आंकड़ों को आधार बनाया जाता है।
नवंबर तक के आंकड़े आए सामने
महंगाई भत्ते के नवंबर तक एआईसीपीआई (AICPI) के आंकड़े सामने आ गए हैं। इससे डीए (DA Hike) में सीधी सीधी बढ़ौतरी होती दिख रही है। अक्तूबर के आंकड़ों जिनते ही नवंबर के आंकड़े हैं। वहीं महंगाई के अंकों में .49 प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई है। जिससे महंगाई भत्ते (DA hike update) में इजाफा हुआ है। दिसंबर के आंकड़ों का अभी इंतजार है।
56 प्रतिशत पहुंचा DA
कर्मचारियों के लिए अभी तक जारी हुए एआईसपीआई (AICPI) के आंकड़ों के अनुसार 56 प्रतिशत डीए पहुंच रहा है। अक्टूबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार डीए (DA) 55 प्रतिशत पर रूक रहा था, जोकि नवंबर के आंकड़ों में .49 की वृद्धि के बाद 56 प्रतिशत को पार कर गया है। यानी 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाला 56 प्रतिशत कन्फर्म हो गया है।
सैलरी में 33120 रुपये का इजाफा बंपर इजाफा
कर्मचारियों की सैलरी में डीए (DA salary hike) की बढ़ौतरी के साथ ही बंपर इजाफा हुआ है। कर्मचारियों का मूल वेतन (basic salary) 7वें वेतन आयोग के तहत 18 हजार से ढाई लाख रुपये तक है। आईए जानते हैं महंगाई भत्ते से सैलरी में हुए इजाफे का गुणा गणित।
न्यूनतम मूल वेतन (Basic Pay) : 18 हजार रुपये
53% डीए के अनुसार सैलरी : 18000 + 9,540 = 27540
56% डीए के अनुसार सैलरी : 18000 + 10080 = 28080
सैलरी में बढ़ौतरी : 540 रुपये प्रति माह
सालाना सैलरी : 6480 रुपये का इजाफा
56,100 रुपये बेसिक सैलरी (Basic) पर कितना होगा इजाफा
53% डीए (DA) के अनुसार सैलरी : 56,100 + 29,733 = 85833
56% डीए के अनुसार सैलरी : 56,100 + 31,416 = 87516
सैलरी में बढ़ौतरी : 1,683 रुपये प्रति माह
सालाना सैलरी : 20196 रुपये का इजाफा
92000 बेसिक सैलरी पर कितना होगा लाभ
53% डीए (DA) के अनुसार सैलरी : 92000 + 48760 = 140760
56% डीए के अनुसार सैलरी : 92000 + 51520 = 143520
सैलरी में बढ़ौतरी : 2760 रुपये प्रति माह
सालाना सैलरी : 33120 रुपये का इजाफा
पेंशनर्स को भी लाभ
महंगाई भत्ते (DA Pension Hike) का फायदा कर्मचारियों के साथ ही पेंशनर्स को भी मिलता है। पेंशनभोगियों को भी डीए की बढ़ौतरी से पहले से तीन प्रतिशत अधिक डीए के साथ सैलरी मिलेगी। पेंशनभोगियों (pensioners) की न्यूनतम बेसिक सैलरी 9 हजार पर अब 56 प्रतिशत डीए का लाभ मिलेगा।
कब से लागू नया संसोधित महंगाई भत्ता
हर साल जनवरी और जुलाई से कर्मचारियों के लिए संसोधित महंगाई भत्ते (DA Hike) को लागू किया जाता है। कर्मचारियों के लिए 1 जनवरी 2025 से महंगाई भत्ता लागू होना है। इसकी घोषणा मार्च में होने की संभावना है। मार्च में घोषणा के बाद यह जनवरी के एरियर के साथ कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा।