home page

DA Hike July 2025 : सातवें वेतन आयोग का अंतिम महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

DA Hike July 2025 : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) जुलाई 2025 में फिर बढ़ने वाला है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि इस बढ़ोतरी के आधार पर महंगाई भत्ते में 4 से 5 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान है। लेकिन अंतिम फैसला सरकार के आंकड़ों पर निर्भर करेगा-

 | 
DA Hike July 2025 : सातवें वेतन आयोग का अंतिम महंगाई भत्ता, केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इतनी होगी बढ़ोतरी

HR Breaking News, Digital Desk- (DA Hike July 2025) केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) जुलाई 2025 में फिर बढ़ने वाला है। विशेषज्ञों के अनुसार, ऑल इंडिया CPI-IW (उपभोक्ता मूल्य सूचकांक-औद्योगिक श्रमिक) अप्रैल 2025 में 0.5 अंक बढ़कर 143.5 पर पहुंच गया है, जो जनवरी 2025 में 143.2 था। इस बढ़ोतरी के आधार पर महंगाई भत्ते में 4 से 5 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान है। अंतिम फैसला सरकार के आंकड़ों पर निर्भर करेगा। (Employees Latest Update)

दो से तीन प्रतिशत हो सकती है बढ़ोतरी-

एजी ऑफिस ब्रदरहुड प्रयागराज के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया अकाउंट्स कमेटी के पूर्व महासचिव हरिशंकर तिवारी के अनुसार, इस बार भी महंगाई भत्ते (DA Hike Update) में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी होने की संभावना है। पिछली बार महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

दो महीने से इंडेक्स में हो रही बढ़ोतरी-

तिवारी के अनुसार, लेबर विभाग के AI CPI-IW डेटा में तीन बार गिरावट के बाद, पिछले दो महीनों में महंगाई इंडेक्स में वृद्धि हुई है। इस रुझान से जुलाई में केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2 से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है। मई के आंकड़े जारी होने के बाद स्थिति और स्पष्ट होगी। लेबर ब्यूरो 88 औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से खुदरा मूल्य डेटा एकत्र करता है।

पिछली बार दो प्रतिशत बढ़ा था भत्ता-

केंद्र सरकार (central government) ने इस साल मार्च में महंगाई भत्ते में दो फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इससे यह 53 प्रतिशत से बढ़कर 55 प्रतिशत हो गया था। यह बदलाव 1 जनवरी, 2025 से लागू हुआ। महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बेसिक सैलरी का ही हिस्सा है।

800 से 1200 रुपये महीने का फायदा-

एक उदाहरण से समझा जा सकता है कि दो या तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी से एक कर्मचारी को कितना फायदा होगा। अगर किसी सरकारी कर्मचारी की बेसिक पे (basic pay) 40 हजार है और महंगाई भत्ता 57 प्रतिशत हो जाता है तो उसका महंगाई भत्ता 22 हजार आठ सौ रुपये महीना बनेगा। वहीं 58 प्रतिशत होने पर यह 23200 रुपये महीना हो जाएगा।

News Hub