DA Merger : केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज होगा या नहीं, जानिए लेटेस्ट अपडेट
DA Merger : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर। दरअसल आपको बता दें कि आठवां वेतन आयोग लागू होने से 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा। साथ ही ये चर्चा जोरों पर है कि आखिर क्या महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी में मर्ज होगा या नहीं-

HR Breaking News, Digital Desk- केंद्र सरकार ने जनवरी 2025 में आठवें वेतन आयोग (8th pay commission) के गठन को मंजूरी दे दी है, लेकिन अभी तक आयोग के सदस्यों के नाम घोषित नहीं हुए हैं। उम्मीद है कि सरकार मई के अंतिम सप्ताह या जून के पहले सप्ताह में आयोग का गठन कर सकती है।
अगर मोदी सरकार (modi government) 8वें वेतन आयोग का जल्द से जल्द से नहीं गठन करती है तो इसे लागू करने में भी विलंब होगा। आठवां वेतन आयोग लागू होने से 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 65 लाख से ज्यादा पेंशनभोगियों को सीधा फायदा होगा।
कब खत्म हो रहा है सातवां वेतन आयोग-
दरअसल, सातवां वेतन आयोग (7th pay commission) 1 जनवरी 2016 को लागू किया गया था और यह 31 दिसंबर 2025 को समाप्त हो रहा है। इसे मनमोहन सिंह की सरकार ने मंजूरी दी थी। सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों central employees) के वेतन और पेंशनर्स की पेंशन में शानदार उछाल दर्ज किया गया। ऐसे में इस बार भी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को अच्छी-खासी बढ़ोतरी का इंतजार है।
कब लागू होगा 8वां वेतन आयोग-
बता दें कि आमतौर पर प्रत्येक दस साल के बाद सरकार नए वेतन आयोग का गठन कर अपने अधीन काम करने वाले कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन और भत्तों की समीझा करती है। ऐसा इस लिए किया जाता है कि कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स के पेंशन को उस स्तर पर लाया जा सके, जिससे उनका जीवन स्तर बेहतर हो जाए।
कितनी बढ़ सकती है सैलरी?
वेतन आयोग फिटमेंट फैक्टर (fitment factor) की सिफारिश करता है, जिससे कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के वेतन में वृद्धि होती है। सातवें वेतन आयोग (7th pay commission) में यह फैक्टर 2.57 था। अगर 8वें वेतन आयोग में सरकार इसे 1.9 रखती है, तो न्यूनतम बेसिक सैलरी ₹34,560 हो जाएगी। वहीं, यदि फिटमेंट फैक्टर 2.86 से ऊपर रखने की सिफारिश की जाती है, तो बेसिक सैलरी ₹18,000 से बढ़कर ₹51,480 हो सकती है।
क्या वेतन में मर्ज होगा DA?
केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) अभी 55% है। मार्च 2025 में सिर्फ 2% की कम बढ़ोतरी हुई थी, जो 1 जनवरी 2025 से लागू है। अब जुलाई 2025 में होने वाली बढ़ोतरी से काफी उम्मीदें हैं, खासकर कर्मचारियों और पेंशनभोगियों (pensioners) को। अनुमान है कि इस बार सरकार 4% का इजाफा कर सकती है, जिससे DA बढ़कर 59% हो जाएगा। इसे आठवें वेतन आयोग में मर्ज करने की भी चर्चा है।