Delhi वालों हो जाओ खुश, इन 7 पुरानी कॉलाेनियों को किया जाएगा मॉडर्न, जमीन होगी सोना
Delhi News :राजधानी में लोगों को बेहतर आवासिय सुविधाएं देने के लिए सरकार लगातार सरकार नए नए प्रोजेक्ट को पास किया जा रहा है। अब यहां पर 7 नई कॉलोनियों को मॉडर्न किया जाने वाला है। इवकी वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Price in Delhi) में भी बंपर उछाल दर्ज किया जाएगा। आइए जानते हैं दिल्ली की कौन से कॉलोनियों को मॉडर्न किया जाने वाला है।
HR Breaking Nws (Property Price Hike)। लगातार बढ़ रही महंगाई की वजह से प्रॉपर्टी की कीमतों में भी बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली में भी सरकार लगातार पुरानी कॉलोनियों को डेवलप कर रही है। अब यहां पर 7 और कॉलोनियों को मॉडर्न किया जाने वाला है। इस डेवलपमेंट की वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतों में बंपर तेजी दर्ज की जाएगी, जिसकी वजह से दिल्ली वासियों को काफी लाभ होने वाला है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।
हाउसिंग प्रोजेक्ट की होगी शुरुआत
इस हाउसिंग प्रोजेक्ट की शुरुआत तिमारपुर से की जाने वाली है। यहां पर पुरानी कॉलोनियों की जगह ऊंची-ऊंची टावर्स वाली टाउनशिप (township in Delhi) तैयार की जाने वाली है। इसमें हर आधुनिक सुविधा मौजूद रहने वाली है। वहीं पार्किंग, हरे-भरे पार्क, सामुदायिक केंद्र, बच्चों के खेलने की जगह और बेहतर सुरक्षा इंतजाम जैसी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देना होगा।
प्राइवेट बिल्डर्स को होगा लाभ
दिल्ली सरकार का ये प्रोजेक्ट पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP model kya h) मॉडल के तहत पूरा किया जाने वाला है। इसका मतलब ये है कि इसमें सरकार के साथ प्राइवेट बिल्डर्स और डेवलपर्स भी साझेदार रहेंगे। इस मॉडल की वजह से न सिर्फ समय पर काम पूरा होगा, बल्कि निवेश और संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल भी होने वाला है।
ग्रीन एनर्जी का होगा यूज
दिल्ली सरकार का मानना है कि इस प्रोजेक्ट से हाउसिंग सेक्टर (Housing sector) में नई जान आने वाली है। सरकार का मानना है कि दिल्ली में लोग जर्जर सरकारी क्वॉर्टर में न रहकर आधुनिक अपार्टमेंट्स में रह रहे हैं। इसके साथ ही में इन टाउनशिप को इस तरह डिजाइन किया जाने वाला है कि वे पर्यावरण के अनुकूल हो और ग्रीन एनर्जी का भी यूज किया जाए।
इन कॉलोनियों का हुआ चयन
दिल्ली सरकार ने फिलहाल 7 सरकारी कॉलोनियों को इस योजना के लिए चयनित कर लिया है। इन कॉलोनियों में तिमारपुर, गुलाबी बाग (Gulabi bagh delhi) (सबसे बड़ी कॉलोनी- कुल 1,867 क्वॉर्टर), सिंधोरा खुर्द, सिंधोरा कला, कल्याणवास, विकास भवन और बाहापुर को शामिल किया गया है।
गुलाबी बाग का ये हैं महत्व
इन सब कॉलोनियों में से गुलाबी बाग को सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जाता है। यहां सबसे ज्यादा यानी 1,867 क्वॉर्टर मौजूद है। इन्हें तोड़कर नई मॉडर्न टाउनशिप (township in delhi) को तैयार की जाने वाली है। इस इलाके में रहने वाले लोगों को भी संभावना है कि नए घर मिलने के बाद उनकी जिंदगी बेहतर होगी और उन्हें उन सुविधाओं का लाभ मिलेगा जो अभी तक सिर्फ प्राइवेट सोसायटियों में ही देखने को मिलता है।
