Leave Policy : इस राज्य सरकार ने कर दिया एलान, माता पिता और सास ससुर के साथ रहने के लिए मिलेगी अलग से छुट्टी
इस राज्य सरकार ने कर्मचारियों के लिए बहुत ख़ास एलान किया है, सरकार ने बताया है की जल्दी ही कर्मचारियों को एक ख़ास तरह की छुट्टी दी जाएगी जिसका इस्तेमाल वो सिर्फ माता पिता या सास ससुर के साथ रहने के लिए ही कर सकेंगे | इन छुट्टियों का इस्तेमाल वो किसी निजी काम के लिए नहीं करेंगे | किन किन कर्मचारियों को मिलेगी ये छुट्टी, आइये डिटेल में जानते हैं
HR Breaking News, New Delhi : असम की हिमंत विश्व शर्मा सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय व्यतीत करने के लिए दो दिन की छुट्टी देने की घोषणा की है. सरकारी कर्चमारियों को यह छुट्टी 6 और 8 नवंबर को मिलेंगी. हालांकि, कर्मचारी इन छुट्टियों का इस्तेमाल निजी मनोरंजन के लिए या जिन कर्मचारियों के माता-पिता या सास-ससुर नहीं है उन्हें नहीं मिलेंगी.
असम के मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, " मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा के नेतृत्व में असम सरकार ने छह और आठ नवंबर 2024 को राज्य सरकार के कर्मचारियों को उनके माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिताने के लिए विशेष आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की है. इन छुट्टियों का इस्तेमाल केवल बुजुर्ग माता-पिता या सास-ससुर के साथ समय बिताने के लिए किया जाएगा न कि निजी मनोरंजन के लिए. सरकार यह छुट्टी इसलिए दे रही है ताकि बुजुर्ग माता-पिता या सास-ससुर का सम्मान किया जाए तथा उनकी देखभाल की जा सके."
6 करोड़ PF खाताधारकों के लिए आई गुड न्यूज, जानिए लेटेस्ट अपडेट
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से आगे कहा गया है कि सात नवंबर को छठ पूजा, नौ नवंबर को दूसरे शनिवार की छुट्टी और 10 नवंबर को रविवार की छुट्टी के साथ ही इन छुट्टियों को लिया जा सकता है. वहीं, जरूरी सेवाओं में काम कर रहे कर्मचारी चरणबद्ध तरीके से इसे ले सकते हैं. मुख्यमंत्री शर्मा ने 2021 में पदभार संभालने के बाद स्वतंत्रता दिवस पर अपने पहले भाषण में इन विशेष छुट्टियों की घोषणा की थी.