Mami Bhanja Affair : भांजे के साथ संबंध बना रही थी मामी, फिर मामा ने मारी एंट्री
Bhanja Ko Mami Se Pyar : मामी-भांजे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, मामला बिहार का बताया जा रहा है। भांजे को मामी से प्यार हो गया। दोनों ही एक-दूसरे को चाहने लगे थे। मामी-भांजे के साथ रिलेशन बना रही थी मामा ने दोनों को रंगहाथों पकड़ लिया। जानिये पूरी Kahani-

HR Breaking News (नई दिल्ली)। भांजा अपने ननिहाल आताजाता था। मामा की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी. भांजा नई नवेली मामी के संपर्क में आया. दोनों कर बीच रिश्ते से अलग दोस्ती हुई और दोस्ती एक अलग रिश्ते Exta Marital Affair में बदल गई। ये रिश्ता इतना आगे बढ़ा कि भांजे ने मामी और मामी ने भांजे के साथ रहने का फैसला कर लिया। मामी और भांजे घर से भाग गए और शादी कर ली।
ये भी पढ़ें : Affair : आंटी के साथ सुहागरात मना रहा था भतीजे, ऊपर से आ गया अंकल
ये मामला बिहार का है. यहां के जमुई जिले के लखीसराय के चानन प्रखंड के मननपुर के रहने वाले एक शख्स की शादी पास के ही प्रखण्ड की युवती से हुई थी. ये शादी कुछ साल पहले ही हुई थी. शादी के बाद रतनशाह टोला के रहने वाले भांजे का ननिहाल आना जाना शुरू हुआ।
ये भी पढ़ें : रईस घर की बेटियां Hotel में कर रही थी गंदा काम, फिर हवालात में गुजारनी पड़ी रात
भांजे की मामी से दोस्ती हो गई. और ये दोस्ती मामी भांजे से अलग रिश्ते में बदल गई. दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ गया. प्यार इतनी ऊंचाई पर पहुंच गया. एक दिन मामा ने अपने भांजे को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इसके बाद खूब बवाल हुआ।
ऐसी ही घटनाओं के बाद मामी ने भांजे के साथ भागने का फैसला कर किया. एक दिन मामा घर पर नहीं थे. मौका मिलते ही मामी अपने प्रेमी बने भांजे के साथ फरार हो गई. मामी और भांजे ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला कर लिया. और दोनों ने शादी कर ली. इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि भांजा अपनी मामी की मांग में सिन्दूर भर रहा है. पत्नी बनी मामी पति बने अपने भांजे के पैर छू रही है. दोनों बेहद खुश दिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें : Chanakya Niti : ये है स्वार्थी और धोखेबाज स्त्री की पहचान
बताया जा रहा है कि भांजा मुंबई में ऑटो चलाने का काम करता था. मामा और मामी भी मुंबई में रहते थे. भांजे का मुंबई में ही रहने अपने मामा के घर आना जाना था. इसी बीच दोनों में प्यार हो गया. लॉकडाउन में मामा मामी और भांजा सब बिहार में अपने घर आए. और सबके सामने इस रिश्ते का खुलासा हुआ. भांजे और मामी ने यहाँ एक दूसरे के साथ रहने का फैसला कर लिया. इस शादी की खूब चर्चा हो रही है।