home page

अब Delhi के रिंग रोड की बदल जाएगी सूरत, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Delhi - एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली की महत्वपूर्ण इनर रिंग रोड अब और भी बेहतर बनने वाली है. PWD की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए दिल्ली सरकार ने एक महत्तवपूर्ण फैसला लिया हैं... इसका मुख्य लक्ष्य सड़क को अधिक सुरक्षित, सुंदर और सुगम बनाना है, जिससे दिल्ली के लोगों को आवागमन में सुविधा हो.

 | 
अब Delhi के रिंग रोड की बदल जाएगी सूरत, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi) दिल्ली की महत्वपूर्ण इनर रिंग रोड अब और भी बेहतर बनने वाली है. PWD की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए दिल्ली सरकार ने 55 किलोमीटर की इस सड़क को आठ हिस्सों में बांट दिया है. हर हिस्से की जिम्मेदारी एक सीनियर इंजीनियर (senior enginner) को सौंपी गई है. 

इसका मुख्य लक्ष्य सड़क को अधिक सुरक्षित, सुंदर और सुगम बनाना है, जिससे दिल्ली के लोगों को आवागमन में सुविधा हो. यह कदम काम में तेजी लाने और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.

सड़क की मरम्मत से मलबा हटाने तक की मिली जिम्मेदारी-

सरकार के मुताबिक, सत्ता संभालने के बाद पहली ही समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया है, ताकि किसी भी अधिकारी द्वारा जिम्मेदारी टालने या लापरवाही बरतने की गुंजाइश ही न रहे. अब हर सीनियर इंजीनियर अपने-अपने हिस्से की सड़क की मरम्मत, गड्ढे भरने, हरियाली और फुटपाथ की देखरेख, रोड पेंटिंग, मार्किंग, साइनेज, स्ट्रीट लाइटिंग, सफाई, मलबा व गाद हटाने जैसे सभी कामों की निगरानी करेगा.

जिम्मेदारी पूरी ना करने पर होगा कार्रवाई-

सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में, कमियों के लिए सीनियर इंजीनियर सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे. उन्हें न केवल साइट पर तुरंत सुधार करना होगा, बल्कि अन्य विभागों के साथ सहयोग भी करना होगा. यदि कोई कमी पाई जाती है, तो जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. सीनियर इंजीनियरों को हर 15 दिन में अतिरिक्त मुख्य सचिव (PWD) को अपनी प्रगति रिपोर्ट देनी होगी. यह सुनिश्चित करेगा कि काम समय पर और सही ढंग से हो रहा है.

दिल्ली के इन अहम इलाकों की जोड़ती है इनर रिंग रोड-

निगम बोध घाट से बुराड़ी तक जाने वाली इनर रिंग रोड (inner ring road) दिल्ली के कई महत्वपूर्ण इलाकों, जैसे ITO, एम्स, आश्रम, पंजाबी बाग और मॉडल टाउन को जोड़ती है. इस महत्वपूर्ण सड़क पर यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए सरकार ने एक नई योजना लागू की है. उम्मीद है कि इस पहल से जल्द ही रिंग रोड की स्थिति में काफी सुधार होगा, जिससे यात्रियों को सहूलियत मिलेगी.