home page

Petrol Diesel Price: सुबह-सुबह मिली गुड न्यूज़, इन शहरों में धड़ाम गिरे पेट्रोल डीजल के दाम, जाने आज 1 लीटर तेल का ताजा भाव

7 July 2024 Latest Petrol diesel rates: देशभर में हर सुबह आयल कंपनियां पेट्रोल डीजल की नयी कीमतें जारी करती है। अगर आप भी आज पेट्रोल डीजल भरवाने (petrol price today) की सोच रहे है तो आपको बता दें, आज देश के कई शहरों में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बदलाव दर्ज किया गया है। आइए टंकी फुल करवाने (Diesel price today) से पहले विस्तार से जानते है आपके शहर के लेटेस्ट रेट्स-

 | 
Petrol Diesel Price: सुबह-सुबह मिली गुड न्यूज़, इन शहरों में धड़ाम गिरे पेट्रोल डीजल के दाम, जाने आज 1 लीटर तेल का ताजा भाव 

HR Breaking News, Digital Desk- देश भर में आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं। राष्ट्रीय स्तर पर तो ईंधन की कीमतों में बदलाव नहीं देखा गया। कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के हिसाब से भारत (latest petrol diesel price) में ईंधन की कीमतें तय की जाती हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही प्रदेश के प्रमुख शहरों वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद से लेकर प्रयागराज तक तेल का (petrol Diesel price today) क्या दाम तय हुए हैं, आइए जानते हैं।

 

7 July 2024, रविवार को यूपी के हर (petrol rates today) एक जिलों में पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी हो गए हैं। आइए जानते हैं आज के ईंधन के दाम--

लखनऊ (Lucknow latest petrol diesel rates) 

पेट्रोल 94.65 रुपये
डीजल 87.76 रुपये

Gold Price Today : सोना तोड़ेगा रिकॉर्ड, अब खरीदने में न करें देरी, जानिए कहां कितने बढ़ने वाले हैं रेट

कानपुर
पेट्रोल 94.75 रुपये
डीजल 87.87 रुपये

प्रयागराज
पेट्रोल  95.18 रुपये
डीजल 88.35 रुपये

मथुरा (mathura petrol diesel price today)
पेट्रोल 94.24 रुपये
डीजल 87.24 रुपये

आगरा
पेट्रोल 94.49 रुपये
डीजल 87.55 रुपये

वाराणसी 
पेट्रोल 94.90 रुपये
डीजल 88.08 रुपये

 

Tamatar ka bhav : टमाटर ने लगा दिए शतक, सातवें आसमान में पहुंची कीमतें, अब मिल रहा इतने रुपये किलो

 

मेरठ (meerut latest petrol diesel rates)
पेट्रोल 94.43 रुपये
डीजल 87.49 रुपये

नोएडा (noida petrol diesel price)
पेट्रोल 94.65 रुपये
डीजल 87.75 रुपये

गाजियाबाद
पेट्रोल 94.65 रुपये
डीजल 87.75 रुपये

गोरखपुर
पेट्रोल 94.87 रुपये
डीजल 88.01 रुपये

घर बैठे ऐसे जानें पेट्रोल डीजल के ताजा भाव
आप SMS कर पेट्रोल डीजल की कीमतों को घर बैठे जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के (indian oil customer care number) उपभोक्ता हैं तो RSP और अपने शहर का कोड लिख भेजें  9224992249 नंबर पर, बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP और शहर के कोड को लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना है। इसके बाद आपको SMS के जरिए सारी (latest petrol diesel rates) जानकारियां दे दी जाएंगी। एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व शहर का कोड लिखना होगा और 9222201122 पर भेजना होगा।