Retirement Age : केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में बदलाव पर सरकार ने दिया जवाब

HR Breaking News : (new rule for retirement)। केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए जिस तरह से नौकरी व भत्तों के नियम तय कर रखे हैं, ठीक उसी तरह से रिटायरमेंट (Retirement age latest update) को लेकर भी नियम बना रखे हैं। पिछले कई दिनों से रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव करने की मांग उठ रही थी और इसके लिए कई तरह के सवाल भी किए जा रहे थे।
सरकार भी लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारियों (central employees retirement age) की उम्र को लेकर मंथन कर रही थी, अब जाकर सरकार ने इस पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। सरकार के इस जवाब से अब यह भी क्लियर हो गया है कि भविष्य में केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट एज (Retirement age centre govt) क्या रहेगी।
यह कहा केंद्रीय मंत्री ने-
केंद्र सरकार की ओर से राज्यसभा में रिटायरमेंट एज (Centre govt employee Retirement age) को लेकर लिखित में जवाब दे दिया है। केंद्रीय मंत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर कोई कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट (VRS) लेना चाहता है तो इसके लिए नियम तय किए गए हैं।
उन नियमों को पूरा करने वाले रिटायरमेंट का विकल्प चुन सकते हैं लेकिन नए नियम व उम्र घटाने या बढ़ाने के लिए सरकार की कोई योजना नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियम 2021 (pension rule 2021) और अखिल भारतीय सेवा नियम 1958 (service rules 1958) के तहत समय से पहले सेवानिवृत्ति लेने के लिए प्रावधान किया गया है।
जल्दी रिटायरमेंट लेने के कारण -
अगर कोई कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट (Retirement age new update) लेना चाहता है तो इसके कई नियम हैं। सेवानिवृत्ति की उम्र वैसे तो 58 साल है, लेकिन महकमों व पदों के हिसाब से ये कम ज्यादा भी है। कई बार विभिन्न कारणों से रिटायरमेंट समय से पल के पीछे कई कारण हो सकते हैं। स्वास्थ्य कारणों के चलते जल्दी सेवानिवृत्ति (employee Retirement age) ली जा सकती है या फिर कोई नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी अक्सर ऐसा फैसला ले लिया जाता है। परिवार को समय देने, कुछ नया करने व घूमने जैसी इच्छाएं पूरी करने के लिए भी कर्मचारी समय से पहले रिटायरमेंट ले लेते हैं।
सेवानिवृत्ति के मुद्दे पर ये किए सवाल-
सरकार से सेवानिवृत्ति के मुद्दे पर राज्यसभा में सांसद तेजवीर सिंह सरकार से दो बड़े सवाल कर चुके हैं। एक सवाल में तो यह पूछा था कि क्या जल्दी रिटायरमेंट (Retirement age new update) को लेकर सरकार की कोई नई योजना है? इस सवाल पर जवाब में केंद्रीय मंत्री ने साफ इन्कार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई भी योजना सरकार की नहीं है।
इस जवाब से जानें सरकार की योजना-
दूसरा सवाल यह था कि जो देर से रिटायर (Retirement age) होना चाहता है, उनको लेकर सरकार की क्या योजना बना रही है? इस पर भी केंद्रीय मंत्री ने ना ही कहा है। राज्य सभा में सेवानिवृत्ति की आयु (Retirement age before time) में लचीलेपन की व्यवस्था को लेकर भी पूछा गया था। इस पर भी मंत्री का जवाब ना में ही रहा। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि पहले से निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले कर्मचारी समय से पहले सेवानिवृत्ति (Retirement) ले सकते हैं। अलग से कोई नए नियम सरकार की ओर से नहीं बनाए जा रहे हैं।
सरकार ने कर दिया यह स्पष्ट -
सेवानिवृत्ति पर सरकार के जवाब से स्पष्ट हो गया है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु (Retirement age latest update) में कोई बदलाव नहीं होगा। अभी पहले वाले नियम ही लागू रहेंगे। सेवानिवृत्ति को लेकर नए नियमों पर भी कोई विचार सरकार की ओर से नहीं किया जा रहा है। केंद्र सरकार के कार्मिक राज्य मंत्री (Minister of State for Personnel)डा. जितेंद्र सिंह ने इस बारे में सब कुछ क्लियर कर दिया है।