home page

Toll Tax : वाहन चालकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इन हाईवे पर देना होगा आधा टोल टैक्स

Toll Tax : वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी. दरअसल अगर आप इन हाईवे पर सफर करते है तो आपके लिए अच्छी खबर है. बता दें कि केंद्र सरकार ने ऐसे हाईवे पर टोल दरों को कम करने का फैसला किया है... जिसके चलते अब इन हाईवे पर आपको आधा टोल टैक्स देना होगा-

 | 
Toll Tax : वाहन चालकों को सरकार ने दी बड़ी राहत, अब इन हाईवे पर देना होगा आधा टोल टैक्स

HR Breaking News, Digital Desk- (Govt to cut by half toll rates) अगर आप फ्लाईओवर, अंडरपास, या टनल वाले हाईवे पर यात्रा करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने ऐसे हाईवे पर टोल दरों को 50 प्रतिशत कम करने का फैसला किया है. यह नियम उन सड़कों पर लागू होगा जहां 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा इन स्ट्रक्चर्स से बना है, जिससे आपकी यात्रा सस्ती हो जाएगी.

सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry Of Road Transport) ने इस फैसले को मंजूरी दे दी है और अगले कुछ दिनों में इसको लेकर नोटिफिकेशन (notification) जारी कर दिया जाएगा. सरकार के इस फैसले के बाद अब फ्लाईओवर और टनल (Flyovers and tunnels) से बने हाईवे पर सफर करना पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. अभी तक इन हाईवे (highway) पर टोल (toll) दरें सामान्य हाईवे की तुलना में 10 गुना तक होती थीं. अब ये घटाकर सिर्फ 5 गुना तक की जाएंगी.

317 की जगह लगेंगे सिर्फ 153 रुपये-

सरकार का यह कदम शहरी क्षेत्रों में बने उन हाइवे और बायपास को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, जहां निर्माण लागत ज्यादा होती है और लंबा हिस्सा फ्लाईओवर या टनल जैसे स्ट्रक्चर्स से बना होता है.

उदाहरण के तौर पर, दिल्ली का द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) लिया जा सकता है. यह एक्सप्रेसवे 28.5 किलोमीटर लंबा है, जिसमें से 21 किलोमीटर स्ट्रक्चर्स हैं. मौजूदा टोल दरों के हिसाब से इस पर एकतरफा कार का सफर करीब 317 रुपये का पड़ता है. जिसमें 306 रुपये स्ट्रक्चर्ड (structured) हिस्से के लिए और 11 रुपये सामान्य हिस्से के लिए लगते हैं. लेकिन नए नियम लागू होने के बाद टोल सिर्फ 153 रुपये में हो जाएगी. यानी यात्रियों को सीधी 50 प्रतिशत से ज्यादा की बचत होगी.

किन्हें होगा सबसे ज्यादा फायदा?

यह फैसला उन यात्रियों को सबसे ज़्यादा फायदा पहुंचाएगा जो रोजाना शहरी रिंग रोड, बाइपास और हाईवे (highway) का इस्तेमाल करते हैं. इससे उनका समय और पैसा दोनों बचेगा. हालांकि, जिन लोगों के पास प्राइवेट गाड़ियों के लिए सालाना टोल पास है, उन पर इसका खास असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि वे पहले से ही रियायती दर पर टोल (toll) चुका रहे हैं.

इस बदलाव के बाद आने वाले समय में शहरी क्षेत्रों में बनने वाले नए हाइवे प्रोजेक्ट्स (projects) को लेकर भी यात्रियों की जेब पर भारी असर नहीं पड़ेगा और यातायात को सुगम बनाने में मदद मिलेगी.

News Hub