home page

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, बनाए जाएंगे 8 प्लेटफॉर्म

Railway Station : उत्तर प्रदेश में लगातार नए नए रेलवे स्टेशन का निर्माण हो रहा है। अब यहां पर एक और नया स्टेशन बनाने की तैयारी की जा रही है। उत्तर प्रदेश के इस जिले में नए रेलवे स्टेशन (UP New Railway Station) का निर्माण होगा। यहां पर 8 रेलवे स्टेशन बनने वाले हैं। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकारी।

 | 
UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, बनाए जाएंगे 8 प्लेटफॉर्म

HR Breaking News (Railway Station in UP) उत्तर प्रदेश की प्रगति को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार कई तरह के बड़े कदम उठा रही है। अब यहां पर एक और नए रेल लाइन (UP New Railway Line) को बनाने की तैयारी की जा रही है। इसकी वजह से राज्य में प्रगति कार्य को रफ्तार मिलेगी। इसके लिए 8 रेलवे प्लेटफॉर्म को तय किया गया है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।

 


रेल नेटवर्क होगा सशक्त 

 

दिल्ली-हावड़ा रूट पर उत्तर मध्य रेलवे कानपुर में एक नया रेलवे स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए प्रयागराज मंडल ने प्रस्ताव तैयार किया है। यह दिल्ली-हावड़ा रूट व कानपुर शहर के रेल नेटवर्क (Railway Network in UP) को सशक्त करने वाला है। इसके साथ ही यात्रियों को और बेहतर सुविधाएं मिलने की संभावना है। यह स्टेशन जूही यार्ड में बनाया जाएगा, यहां वर्तमान में रैक और अन्य उपकरण रखे जाने वाले हैं।

प्रस्ताव के मुताबिक, इस स्टेशन (New railway Station) को कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया जाने वाला है। इसकी वजह से यहां से ट्रेनों का सीधा संचालन किये जाने की उम्मीद है। यह कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर बढ़ते दबाव को कम करने में मदद करने वाली है। इसकी वजह से नए रेल मार्गों और ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना है।

पहले चरण में पास हुआ इतना बजट 

ये नया स्टेशन दो चरणों में विकसित किया जाने वाला है। पहले चरण में चार प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग, पार्किंग क्षेत्र और सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जाने वाला है। वहीं दूसरे चरण में चार अतिरिक्त प्लेटफार्म (New Railway Platform) का निर्माण होगा। इससे स्टेशन की क्षमता और सुविधाओं में विस्तार होने वाला है। इस परियोजना के लिए प्रारंभिक चरण में 90 करोड़ रुपये का बजट तैयार किया गया है।

तीन किमी की दूरी पर बनेगा स्टेशन 

स्टेशन की लोकेशन का चयन रणनीतिक रूप से किया जाने वाला है। जोकि कानपुर सेंट्रल से मात्र तीन किलोमीटर और गोविंदपुरी स्टेशन (Govindpuri station) से 500 मीटर की दूरी पर होगा। यह स्थान यात्रियों के लिए आसान पहुंच सुनिश्चित करने वाला है। इस स्टेशन के बनने से कानपुर सेंट्रल पर ट्रेनों का दबाव कम होगा, वहां से नई ट्रेनों का संचालन शुरू हो सकता है।

समय की भी होगी बचत 

कोचिंग टर्मिनल के रूप में यह स्टेशन (Railway station in UP) ट्रेनों की मेंटेनेंस खुद संभालने वाला है। इससे रेलवे की परिचालन दक्षता बढ़ने वाला है और समय की भी बचत होगी। नए स्टेशन से रेलवे का राजस्व भी बढ़ने वाला है। इसका कारण अधिक ट्रेनों का संचालन और यात्री सुविधाएं, टिकट बिक्री और संबंधित सेवाओं से आय बढ़ने वाली है।


यात्रियों को होगा फायदा 

यहां कम भीड़भाड़ के कारण से टिकट बुकिंग, बोर्डिंग और अन्य सेवाएं (Facilities on Railway station) अधिक सुगम होने वाली है। पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया यात्रियों की सुविधा प्रदान करने वाली है। स्टेशन की निकटता गोविंदपुरी और कानपुर सेंट्रल से यात्रियों के लिए कनेक्टिविटी को आसान बनाना है।

बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए यह स्टेशन (New Railway station) क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने वाला है। नए मार्गों और ट्रेनों के संचालन से व्यापार, पर्यटन और रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला है। इसके साथ ही, यह रेलवे की दीर्घकालिक योजनाओं, जैसे हाई-स्पीड रेल और फ्रेट कारिडोर के साथ तालमेल बिठाने में सहायक होगा।


सीनियर डीसीएम का ये है मानना 

सीनियर डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। परियोजना को रेलवे बोर्ड की मंजूरी और बजट आवंटन के बाद लागू किया जाने वाला है। ये स्टेशन कानपुर (Kanpur Railway station) के रेल ढांचे को मजबूत करने और यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम होगा।