UP News : योगी सरकार का मेगा प्रोजेक्ट, यूपी में 56000 हेक्टेयर पर बसाए जाएंगे 5 नए शहर
UP News : यूपी सरकार दिल्ली से सटे नोएडा के पास 5 नए शहर बसाने की योजना बना रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है. जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र को निवेश और विकास का एक नया केंद्र बनाना है-
HR Breaking News, Digital Desk- (UP News) यूपी सरकार दिल्ली से सटे नोएडा के पास 5 नए शहर बसाने की योजना बना रही है. ये शहर जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के आसपास विकसित किए जाएंगे. इन शहरों का लक्ष्य नोएडा के औद्योगिक और आवासीय विस्तार को आगे बढ़ाना है. यह परियोजना नोएडा और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सफल मॉडल पर आधारित होगी, जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र को निवेश और विकास का एक नया केंद्र बनाना है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, एयरपोर्ट के विकास के साथ-साथ, सरकार ने नोएडा से आगे 56,000 हेक्टेयर में एक विशाल शहरी विस्तार योजना तैयार की है. इसके तहत अगले दशक में 5 नए शहर या टाउनशिप प्रोजेक्ट लाने का प्रस्ताव है.
ऐसे में 2025 में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के लॉन्च से नोएडा में रियल एस्टेट और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है. लेकिन, उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना से यहां प्रॉपर्टी सेक्टर को और गति मिलेगी.
एक्सप्रेसवे से लगे प्रोजेक्ट्स की डिमांड-
पिछले 3 सालों में, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी की कीमतें (property price hike) लगभग दोगुनी हो गई हैं, जिससे यहां के प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में एक फ्लैट की कीमत 2 करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. इसकी मुख्य वजह है कि नोएडा एक्सप्रेसवे (Noida Expressway) के आसपास माइक्रोसॉफ्ट, टीसीएस, इंफोसिस जैसी आईटी कंपनियां और सैमसंग, एलजी, होंडा जैसी मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों ने अपने ऑफिस और प्लांट स्थापित किए हैं, जिससे रोजगार बढ़ा है और मांग में तेजी आई है.
क्या होंगे इन 5 शहरों के नाम-
नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में न्यू अर्बन डेवलपमेंट मुख्य रूप से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे हो रहा है, जहाँ जेवर हवाई अड्डा स्थित है. इस एक्सप्रेसवे से नोएडा, मथुरा, आगरा और बुलंदशहर (Agra and Bulandshahr) के बीच कनेक्टिविटी बनी रहेगी, जिससे व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
ये पांच टाउनशिप दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट एरिया या न्यू नोएडा, हेरिटेज सिटी (जिसे राया अर्बन सेंटर भी कहा जाता है), न्यू आगरा, टप्पल-बाजना और आईआईटीजीएन (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा) हैं.
डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Dedicated Freight Corridor) के पास स्थित न्यू नोएडा और आईआईटीजीएन को औद्योगिक केंद्रों के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं, हेरिटेज सिटी धार्मिक पर्यटन और ब्रज संस्कृति का केंद्र बनेगी। न्यू आगरा को ताज शहर में पर्यटन और आतिथ्य के लिए एक नए जिले के रूप में विकसित किया जा रहा है. इसके अलावा, टप्पल-बाजना को भी एक औद्योगिक टाउनशिप के रूप में योजनाबद्ध किया गया है.
न्यू नोएडा, दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारे (Delhi-Mumbai Industrial Corridor) का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, और यह भारत के सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में औद्योगिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने वाला शहर साबित होगा.
