Vande Bhart Train : अब मिनटों में होगा सफर, 280 की स्पीड से दौड़ेगी वंदे भारत ट्रेन
Vande Bhart Train - देश को बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है, खासकर मुंबई से अहमदाबाद रूट पर. बता दें कि यहां पर जापानी बुलेट ट्रेन शिंकानसेन (Shinkansen) चलाने की योजना है, लेकिन निर्माण में देरी के कारण इसका संचालन अभी संभव नहीं हो पाया है... रेलेवे की ओर से आए इस अपडेट से जुड़ी पूरी जानकारी जानने के लिए इस खबर को पूरा पढ़ लें-

HR Breaking News, Digital Desk- (Vande Bhart Train on Bullet Train Track) भारत को बुलेट ट्रेन का बेसब्री से इंतजार है, खासकर मुंबई से अहमदाबाद रूट पर. यहां पर जापानी बुलेट ट्रेन शिंकानसेन (Shinkansen) चलाने की योजना है, लेकिन निर्माण में देरी के कारण इसका संचालन अभी संभव नहीं हो पाया है. इस स्थिति को देखते हुए भारतीय रेलवे ने नई योजनाएं तैयार की हैं ताकि उच्च गति वाली परिवहन प्रणाली को जल्द से जल्द शुरू किया जा सके. (Indian railway updates)
बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर दौड़ेगी वंदे भारत-
रेलवे की नई योजना के मुताबिक जब तक जापानी ट्रेन नहीं आ जाती, हाई-स्पीड कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train on high-speed corridor) दौड़ेगी. जापानी शिंकानसेन बुलेट ट्रेनों की खरीद सौदे में देरी की वजह से इस ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेनों (Vandhe Bharat Train) को चलाने की तैयारी की जा रही है. रेल मंत्रालय ने एक फैसला लिया है कि बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat trains on bullet train track) को 280 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार से दौड़ाया जा सकता है. यानी जब तक जापान से बुलेट ट्रेन (Bullet train) भारत नहीं पहुंचती, तब तक बुलेट ट्रेन के ट्रैक पर वंदे भारत अपने अधिकतम स्पीड के साथ दौड़ेगी.
यूरोपीय सिग्नलिंग सिस्टम-
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रेल मंत्रालय ने बुलेट ट्रेन कॉरिडोर पर वंदे भारत ट्रेनों (Vandhe Bharat Train) के लिए सिग्नलिंग सिस्टम की निविदा निकाली, जिसके बाद इस बात के संकेत मिले. वंदे भारत को स्वदेशी बुलेट ट्रेन (Vande Bharat Swadeshi Bullet Train) के रूप में विकसित करने के लिए सिग्नलिंग और ट्रेन नियंत्रण प्रणाली की डिजाइनिंग, निर्माण, सप्लाई, इंस्टॉल और मैंटेनेंसपर जोर दिया जा रहा है.
जापान की बुलेट ट्रेन शिंकानसेन (Japan's bullet train Shinkansen) के संचालन में देरी के कारण, पूरे कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन 2033 से पहले संभव नहीं होगा. इस बीच, भारत में बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी की जा रही है. उम्मीद है कि वंदे भारत ट्रेनों का वाणिज्यिक परिचालन इस ट्रैक पर 2027 में शुरू हो सकता है, जब तक जापान से बुलेट ट्रेन (bullet train from japan) नहीं आ जाती. इस फैसले से यात्रियों को तेज़ और सुविधाजनक यात्रा का लाभ मिलेगा.