home page

CIBIL Score के आधार पर ही बैंक देना लोन, जानिए लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी

Cibil Score - सिबिल स्कोर यानी सिबल एक अहम फाइनेंशियल मीट्रिक है जो आपकी क्रेडिट योग्यता को बताता है। किसी के सिबिल स्कोर का आकलन 300 से 900 अंकों के बीच किया जाता है। बैंक इसी के आधार पर कर्ज देने का फैसला करते हैं... आइए जानते हैं कि आखिर किस रेंज के सिबिल का क्या मतलब होता है-

 | 
CIBIL Score के आधार पर ही बैंक देना लोन, जानिए लोन लेने के लिए कितना सिबिल स्कोर जरूरी

HR Breaking News, Digital Desk- एक महत्वपूर्ण वित्तीय मीट्रिक, सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट योग्यता दर्शाता है. यह तीन अंकों का स्कोर बैंकों को आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और जोखिम प्रोफाइल का मूल्यांकन करने में मदद करता है। नियमित रूप से अपना सिबिल स्कोर जांचना एक स्वस्थ क्रेडिट प्रोफाइल (credit profile) बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे आपको बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में मदद मिलती है।

सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, और बैंक इसी के आधार पर लोन देने का फैसला करते हैं। अपने स्कोर को जानने से आप अपनी क्रेडिट (credit) योग्यता को समझ सकते हैं और संभावित समस्याओं को समय पर ठीक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर किस रेंज के सिबिल का क्या मतलब होता है।

सिबिल स्कोर के रेंज और उनका मतलब-

300-680

अगर आपका सिबिल 300-680 के बीच में है तो यह सबसे कम रेंज माना जाता है। इस रेंज में स्कोर क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान या लोन की मासिक किस्त में देरी का इतिहास दर्शाता है। इस रेंज में व्यक्तियों के डिफॉल्टर (defaulter) बनने का रिस्क ज्यादा होता है।

681-730

सिबिल स्कोर का यह रेंज आपकी तरफ से बकाया पेमेंट की डेडलाइन को पूरा करने में संघर्ष का संकेत देती है। बजाज फाइनेंस के मुताबिक, हालांकि यह निचली रेंज जितनी अहम नहीं है, लेकिन यह समय पर रीपेमेंट (repayment) में चुनौती को दर्शाती है।

731-770

अगर आपका सिबिल स्कोर 731-770 के भीतर है तो यह अच्छे क्रेडिट (credit) व्यवहार के संकेत देता है। इससे क्रेडिट कार्ड (credit card) या लोन अप्रूवल की संभावना बढ़ जाती है। बावजूद आपको इस स्कोर पर सबसे सस्ती दर पर लोन या अन्य ब्याज दरें हासिल करने में आसानी नहीं होगी। आपके सामने इसकी चुनौती होगी। 

771-790

अगर आपका सिबिल स्कोर 771 से ज्यादा है तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है, जो लगातार और समय पर पेमेंट हिस्ट्री (payment history) का संकेतक होता है। इस रेंज में आपके डिफॉल्ट (default) होने का जोखिम सबसे कम होता है।

791-900

CIBIL स्कोर 791 से ऊपर होना उत्कृष्ट माना जाता है। यह आपको कम ब्याज दरों पर लोन और बेहतर क्रेडिट कार्ड दिलाने में मदद करता है। ऐसे आवेदकों के लोन अप्रूव (approve) होने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि बैंक उन्हें भरोसेमंद मानते हैं। हालांकि, अंतिम निर्णय हमेशा बैंक का होता है।