home page

19 से 20 महीने की FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, निवेश करने वालों की लगी लाइन

FD interest rates :आज के समय में वित्तीय रूप से अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए  FD में निवेश करना सिक्योर ऑप्शन है। FD में निवेश करने से केवल 19 से 20 महीने के कम समय में आपको बंपर ब्याज लेकर आप तगड़ा रिटर्न पा सकते हैं। काफी लोग FD में निवेश (investment in FD) कर अच्छे ब्याज का लाभ उठा रहे हैं और निवेशकों की लाइन बढ़ती ही जा रही है। आइए जानते हैं FD में निवेश के फायदे -

 | 
19 से 20 महीने की FD पर मिल रहा बंपर ब्याज, निवेश करने वालों की लगी लाइन

HR Breaking News - (FD interest) आजकल कम समय में कम से कम निवेश से अधिक रिटर्न लेने के लिए सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश बढ़ गई है। लोग अब FD की ओर बढ़ रहे हैं, ताकि कम समय में अच्छा मुनाफा मिल सके। बहुत से लोग इस विकल्प से फायदा उठा रहे हैं और इसके प्रति रुचि बढ़ती जा रही है। यह एक ऐसी रणनीति बन गई है जो निवेशकों को भरोसा दिलाती है कि उनका पैसा सुरक्षित और लाभकारी तरीके से बढ़ सकता है। एफडी पर बंपर ब्याज (FD par jyada bjay) लेकर आप भी तगड़ा फंड जमा कर सकते हैं। कई बैंक इस समय एफडी पर छप्परफाड़ ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

 

 

कौन से बैंक ने बदले FD के रेट -

 

साल 2025 में कुछ बैंकों ने अपनी निवेश योजनाओं के तहत ब्याज दरों में बदलाव किया है। YES बैंक और DCB बैंक ने अपने ग्राहक निवेशकों को नए रेट्स की जानकारी दी है। YES बैंक (YES bank FD rate) ने अपनी दरों को 31 जनवरी से अपडेट किया है, जबकि DCB बैंक (DCB bank FD rate) ने इससे पहले 29 जनवरी को अपनी दरें बदल दी हैं। इन बदलावों का उद्देश्य ग्राहकों को बेहतर फायदे देना है, जिससे वे अधिक मुनाफा कमा सकें। यह कदम एक सकारात्मक दिशा में उठाया गया है, जो निवेशकों के लिए लाभकारी साबित हो सकता है।

 


कब होगी आरबीआई की बैठक -

आरबीआई के मौद्रिक नीति समिति की मिटिंग फरवरी माह 2025 में होने वाली है, इससे पहले यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (union bank FD interest), पंजाब नेशनल बैंक (PNB bank FD interest), एक्सिस बैंक, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक, कर्नाटका बैंक, और फेडरल बैंक जैसे कई बड़े बैंकों ने अपनी बैंक की एफडी की ब्याज दरों को पहले से काफी बढ़ा दिया है। जिससे एफडी में निवेश से लोगों को काफी फायदा होगा।

YES बैंक ने किया FD की ब्याज दरों में बदलाव -


वैसे तो एफडी में निवेश पर ज्यादा ब्याज देने वाले कई बैंक हैं, जिनमें से एक YES बैंक भी है, जिसने हाल ही में एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों को पहले से बढ़ा दिया है। अब बैंक ग्राहकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक FD योजनाओं (YES bank FD interest rate) पर ब्याज दरें प्रदान कर रहा है। सामान्य नागरिकों के लिए ब्याज दरें 3.25 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक हैं, जिसमें सबसे अधिक दर 18 महीने की योजना पर है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.75 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत (FD interest rate)  तक बढ़ी है। वरिष्ठ नागरिकों को भी 18 महीने की योजना पर सबसे ज्यादा ब्याज मिल रहा है। पहले की तुलना में दरें थोड़ी ज्यादा हो गई हैं, जो निवेशकों के लिए लाभकारी हो सकती हैं।

DCB बैंक ने की ब्याज दों में वृद्धि -

YES बैंक के साथ-साथ DCB बैंक ने भी अपनी एफडी की ब्याज दरों में वृद्धि की है। अब यह बैंक छोटी से लेकर बड़ी अवधि की जमा राशियों पर अच्छे रिटर्न दे रहा है। सामान्य खाताधारकों के लिए यह दरें 3.75 प्रतिशत से लेकर 8.05 प्रतिशत (DCB bank FD interest rate) तक हैं। सबसे अधिक रिटर्न 19 से 20 महीने की जमा पर मिल रहा है। वहीं, बुजुर्गों के लिए भी बैंक ने दरें बढ़ा दी हैं, जो 4.25 प्रतिशत (senior citizen FD interest rate) से लेकर 8.55 प्रतिशत तक पहुंच गई हैं। वरिष्ठ नागरिकों को भी विशेष लाभ मिलता है, खासकर 19 से 20 महीने के निवेश पर हाई ब्याज दरें ऑफर की जा रही हैं।