Chandi ka Rate : चांदी ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, हाईलेवल पर पहुंच गए रेट
Chandi ka Rate : सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। दिवाली और धनतेरस के कारण त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। चांदी के दाम इतने रुपये बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि सोने की कीमत में भी 2,030 रुपये की बढ़ोतरी हुई है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Silver Price) दिवाली और धनतेरस के कारण त्योहारी सीजन में सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है। चांदी के दाम 6,000 रुपये बढ़कर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं, जबकि सोने की कीमत में भी 2,030 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस तेजी से सर्राफा बाज़ार में हलचल है और निवेशक तथा ग्राहक दोनों ही हैरान हैं। (Today Gold Price)
सोने और चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। 24 कैरेट सोने का भाव जीएसटी सहित अब ₹1,18,750 प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि चांदी ₹1,48,423 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के अनुसार, शुक्रवार को बिना जीएसटी के सोने का दाम ₹1,13,262 प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम ₹1,38,100 प्रति किलोग्राम था। आईबीजेए दिन में दो बार, लगभग 12 बजे और 5 बजे, कीमतें जारी करता है।
बता दें इस सितंबर में सोना 12904 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। जबकि, चांदी की कीमत में प्रति किलो 26528 रुपये का उछाल आया है। आईबीजेए के रेट्स के मुताबिक अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन को सोना 102388 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। चांदी भी 117572 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
कैरेट के हिसाब से आज गोल्ड के भाव-
आज 23 कैरेट गोल्ड भी 2022 रुपये महंगा होकर 114830 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से खुला। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 118274 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज (Making Charge) नहीं जुड़ा है।
22 कैरेट गोल्ड की कीमत 1859 रुपये उछलकर 105607 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी संग यह 108775 रुपये है।
आज 18 कैरेट गोल्ड 1522 रुपये की छलांग लगाकर 86469 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और जीएसटी (GST) के साथ इसकी कीमत 89063 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। वहीं 14 कैरेट गोल्ड 1188 रुपये महंगा होकर 67446 रुपये पर खुला और अब जीएसटी समेत 69469 रुपये पर पहुंच गया है।
क्यों उछल रहा भाव-
केडिया कमोडिटीज के प्रेसीडेंट अजय केडिया के अनुसार, सोने और चांदी की कीमतें बढ़ने (gold-silver price hike) की उम्मीद है। फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती, कमजोर डॉलर, भू-राजनीतिक तनाव और अमेरिका के रोजगार डेटा सोने-चांदी को समर्थन दे रहे हैं। इसके अलावा, केंद्रीय बैंकों (central bank) की खरीदारी और फेस्टिव सीजन की डिमांड भी कीमतों को बढ़ा रही है। ईटीएफ में भी सोने की खरीदारी लगातार जारी है, जो इसकी कीमतों को बढ़ा रही है।
