home page

CIBIL Score : समय पर भर रहे हैं सारी किस्त, फिर भी खराब हो सकता है सिबिल स्कोर, ये हैं कारण

CIBIL Score Updates : आज के समय में कभी भी लोन की जरूरत पड़ सकती है और लोन के लिए सिबिल स्कोर का सही होना बेहद जरूरी है। अगर आप समय पर सारी किस्तों का भुगतान करते हैं तो आपका सिबिल स्कोर सही रहता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप कई ऐसी गलती कर देते हैं, जिससे समय पर सारी किस्तों का भुगतान करने पर भी सिबिल स्कोर (CIBIL Score Updates ) खराब हो सकता है। 

 | 
CIBIL Score : समय पर भर रहे हैं सारी किस्त, फिर भी खराब हो सकता है सिबिल स्कोर, ये हैं कारण

HR Breaking News (CIBIL Score) जब भी कोई व्यक्ति लोन लेना चाहता है और वो बैंकों में अप्लाई करता है तो बैंकों द्वारा सबसे पहले सिबिल स्कोर को चेक किया जाता है।

 

 

लोगों का मानना है कि अगर सारी किस्तों को पेमेंट समय पर किया जाए तो सिबिल स्कोर (how to fix credit Score ) ठीक हो सकता है, लेकिन बता दें कि कई बार इसमें कुछ गलतियां ऐसी हो जाती हैं, जिससे आपके द्वारा सारी किस्तों का समय पर भुगतान करने पर भी सिबिल स्कोर खराब हो जाता है।
 

 

क्रेडिट रिपोर्ट की कर लें जांच
 

कई बार ऐसा होता है कि आपके क्रेडिट रिपोर्ट (credit report errors) में कई चीजें गलत हो जाती है, जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पैन नंबर, पता या मोबाइल नंबर आदि। इसमे सुधार के लिए आप CRIF High Mark जैसे क्रेडिट ब्यूरो में करेक्शन (credit report correction) की रिक्वेस्ट की एप्लीकेशन डाल सकते हैं।

इसके साथ में आपको PAN कार्ड या आधार कार्ड की कॉपी को जवाइंट करना होगा और अगर बैंक या लोन कंपनी ने आपको गलत जानकारी दी है तो इसके लिए भी आप उनसे संपर्क कर सकते हैं।

अकाउंट डिटेल्स में हो सकती है गलती
 

क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) में कई बार ऐसा लोन या क्रेडिट कार्ड भी शो होता है, जिसे आपने लिया भी नहीं होता है, या फिर कोई पुराना अकाउंट बंद हो चुका होता है, लेकिन फिर भी क्रेडिट रिपोर्ट में एक्टिव दिख रहा हो।

अगर ऐसा कुछ होता है तो सबसे पहले डिस्प्यूट रिक्वेस्ट डालें और नो ड्यूज सर्टिफिकेट या अकाउंट क्लोजर लेटर को ज्वाइंट करें और उसके बाद आप उस बैंक या फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन (Financial Institution) से भी संपर्क करें, जिसने गलत जानकारी भेजी है।

पेमेंट हिस्ट्री में हो सकती है गड़बड़ी
 

अगर आपने समय पर किस्त का भुगतान किया है और फिर भी रिपोर्ट में देर से भुगतान (late payment) दिखाई दे रहा है तो ये ईएमआई बाउंस की गलत एंट्री (Entry of EMI Bounce)भी हो सकती है।

अगर ऐसा होता है तो ऐसे में बैंक स्टेटमेंट या पेमेंट कन्फर्मेशन ईमेल के साथ क्रेडिट ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराएं। इसके साथ ही बैंक से सही जानकारी अपडेट करवाएं।

खराब हो सकता है क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो 
 

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि क्रेडिट कार्ड की लिमिट (Credit card limit)या लोन का अमाउंट रिपोर्ट में गलत हो सकता है, जिससे आपका क्रेडिट यूटिलाइजेशन रेशियो (Credit Utilization Ratio)खराब हो सकता है। अगर आप इसमे सुधार करना चाहते हैं तो इसे सुधारने के लिए बैंक या लोन कंपनी से लिखित कन्फर्मेशन लें और उसे ब्यूरो में भेजें और सही करवाएं।

पुरानी जानकारी को समय पर कराएं अपडेट
 

कई बार ऐसा भी होता है कि पुराने बंद अकाउंट भी ओपन शो होते हैं या पुराना पता, नौकरी की जानकारी भी समय पर अपडेट नहीं होती है।

ऐसा होने पर अकाउंट क्लोजर या सेटलमेंट लेटर के सहारे सही जानकारी क्रेडिट ब्यूरो में अपडेट (Updates to credit bureaus) कराएं। अगर आप ये कराना चाहते हैं  तो इसके लिए आप ऑनलाइन भी डिस्प्यूट डाल सकते हैं।

सही क्रेडिट रिपोर्ट क्यों है जरूरी
 

लोन या सिबिल स्कोर को सही रखने के लिए सही क्रेडिट रिपोर्ट (Credit Report) होना बेहद जरूरी है। इससे आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा तो रहेगा ही और इसके साथ ही भविष्य में लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में कोई परेशानी नहीं आएगी। इस वजह से आपको समय-समय पर अपनी क्रेडिट रिपोर्ट  (Credit Report)की जांच करनी चाहिए और गलती पाए जाने पर इसमे सुधार करना चाहिए।

News Hub