CIBIL Score : अब लोन लेने के लिए इतना सिबिल स्कोर होना जरूरी, बैंक जाने से पहले समझ लें सिबिल स्कोर की रेंज
CIBIL Score : अगर आप बैंक से लोन लेने की प्लानिंग कर रहे है तो इस खबर को एक बार जरूर पढ़ लें। दरअसल आज हम आपको अपनी इस खबर में ये बताने जा रहे है कि आखिर लोन लेने के लिए कितने सिबिल स्कोर की जरूरत होती है... तो चलिए आइए बैंक जाने से पहले समझ लेते है सिबिल स्कोर की रेंज-

HR Breaking News, Digital Desk- सिबिल स्कोर (CIBIL Score) एक महत्वपूर्ण फाइनेंशियल मीट्रिक है जो आपकी क्रेडिट योग्यता को दर्शाता है। यह तीन अंकों में दर्शाया जाता है। बैंक और वित्तीय संस्थान इसका उपयोग आपकी क्रेडिट हिस्ट्री और रिस्क प्रोफाइल का आकलन करने के लिए करते हैं।
अगर आप रेगुलर तौर पर CIBIL स्कोर की जांच करते है तो ये आपको एक स्वस्थ क्रेडिट प्रोफाइल बनाए रखने और बेहतर वित्तीय निर्णय लेने में मदद करती है। यह 300 से 900 अंकों के बीच होता है, बैंक इसी के आधार पर कर्ज देने का फैसला करते हैं। आइए जानते हैं कि आखिर किस रेंज के सिबिल का क्या मतलब होता है।
सिबिल स्कोर के रेंज और उनका मतलब-
300-680
अगर आपका सिबिल 300-680 के बीच में है तो यह सबसे कम रेंज माना जाता है। इस रेंज में स्कोर क्रेडिट कार्ड बिल भुगतान या लोन की मासिक किस्त में देरी का इतिहास दर्शाता है। इस रेंज में व्यक्तियों के डिफॉल्टर (defaluter) बनने का रिस्क ज्यादा होता है।
681-730
सिबिल स्कोर का यह रेंज आपकी तरफ से बकाया पेमेंट की डेडलाइन (payment deadline) को पूरा करने में संघर्ष का संकेत देती है। हालांकि यह निचली रेंज जितनी अहम नहीं है, लेकिन यह समय पर रीपेमेंट (repayment) में चुनौती को दर्शाती है।
731-770
अगर आपका सिबिल स्कोर 731-770 के भीतर है तो यह अच्छे क्रेडिट व्यवहार के संकेत देता है। इससे क्रेडिट कार्ड या लोन अप्रूवल (loan approval) की संभावना बढ़ जाती है। बावजूद आपको इस स्कोर पर सबसे सस्ती दर पर लोन या अन्य ब्याज दरें हासिल करने में आसानी नहीं होगी। आपके सामने इसकी चुनौती होगी।
771-790
अगर आपका सिबिल स्कोर 771 से ज्यादा है तो इसे बहुत अच्छा माना जाता है, जो लगातार और समय पर पेमेंट हिस्ट्री (payment history) का संकेतक होता है। इस रेंज में आपके डिफॉल्ट (default) होने का जोखिम सबसे कम होता है।
791-900
अगर आपका सिबिल स्कोर 791 या उससे अधिक है, तो यह बेहतरीन माना जाता है! इस उच्च रेंज में स्कोर होने पर आपको कई फायदे मिलते हैं, जैसे कम ब्याज दर पर लोन या बेहतर क्रेडिट कार्ड (credit card) के अवसर। बैंक ऐसे उच्च सिबिल स्कोर वाले आवेदकों के लोन आवेदन को जल्दी अप्रूव कर देते हैं, हालांकि, अंतिम निर्णय हमेशा बैंक का होता है।