home page

Gold Facts : सोने में 55 हजार रुपये की तेजी, धनतेरस पर कैसा रहेगा कारोबार, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Gold Facts - सोने की कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद, बाज़ार में ग्राहकों की रुचि कम नहीं हुई है। ग्राहक अभी भी सोने की खरीदारी को लेकर उत्साही हैं। ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में एक्सपर्ट के मुताबिक ये जान लेते है कि आज धनतेरस पर सोने का कारोबार कैसा रहेगा...

 | 
Gold Facts : सोने में 55 हजार रुपये की तेजी, धनतेरस पर कैसा रहेगा कारोबार, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

HR Breaking News, Digital Desk- (Gold Facts) सोने की कीमतों में भारी वृद्धि के बावजूद, बाज़ार में ग्राहकों की रुचि कम नहीं हुई है। ग्राहक अभी भी सोने की खरीदारी को लेकर उत्साही हैं। इस साल धनतेरस पर सोने की बिक्री पिछले साल से बढ़ने की उम्मीद है। पिछले एक साल में सोने का भाव ₹55,000 प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गया है। (gold price hike)

शुक्रवार को दिल्ली के सराफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव ₹1,33,605 प्रति दस ग्राम था, जो पिछले साल 17 अक्टूबर को ₹78,800 प्रति 10 ग्राम की तुलना में काफी अधिक है। तनिष्क के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अरुण नायर के मुताबिक सोने की खरीदारी को लेकर ग्राहक पूरी तरह सकारात्मक हैं। यह सकारात्मक रुझान केवल मेट्रो या बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि छोटे शहरों में भी सोने की खरीदारी में तेज़ी दिखाई दे रही है। 

पुराने जेवर देकर बिना शुल्क के नए जेवर-

उन्होंने बताया कि देश के छोटे-बड़े 300 शहरों में तनिष्क के 520 स्टोर है जहां काफी ग्राहक इन दिनों पुराने सोने को देकर नए जेवर बनवाने के लिए आ रहे हैं। गत 22 सितंबर से तनिष्क में पुराने सोना या जेवर देकर नए जेवर बिना किसी शुल्क के बनवाने की पेशकश चल रही है।

नारायण के अनुसार, एक नई योजना के तहत 25 दिनों में लगभग 50,000 लोग लाभान्वित हुए हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य घरों में रखे अनुमानित 25,000 टन पुराने सोने को बाहर निकालना और उसे रीसायकल करके नए आभूषण बनाना है। इससे सोने के आयात में कमी आएगी, जिसके परिणामस्वरूप देश की बहुमूल्य विदेशी मुद्रा (valuable foreign currency) की बचत होगी। यह योजना घरेलू सोने के उपयोग को बढ़ावा देने और आयात पर निर्भरता कम करने पर केंद्रित है।

सोने का भाव थमने का नाम नहीं ले रहा-

भारत सालाना 750-800 टन सोने का आयात करता है। नारायण ने बताया कि अगर घरों में रखे सोने को बाजार में ला दिया जाए तो सोने के आयात में भारी कमी आ सकती है। उन्होंने बताया कि आगामी दिसंबर-जनवरी में काफी शादियां होती हैं, इसलिए भी सोने की खरीदारी हो रही है क्योंकि सोने का भाव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसलिए शादी से जुड़े घरों में खरीदारी हो रही है।

धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद-

अगस्त-सितंबर से सोने का दाम चढ़ने लगा था और तब लोगों ने इस उम्मीद में खरीदारी कम कर दी कि शायद सोने का दाम कम हो जाए। लेकिन ऐसा नहीं होता देख अब लोग सोना खरीदने के लिए बाहर निकल पड़े हैं।

 सोने का भाव (gold price hike) राकेट की तरह ऊपर चढ़ रहा है, फिर भी धनतेरस पर अच्छी बिक्री की उम्मीद की जा रही हैं क्योंकि सोने के साथ भारत में लोगों की आस्था जुड़ी है। लोग जेवर के अलावा सोने के सिक्के की खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं क्योंकि यह शुद्ध निवेश का काम करता है।