Gold Rate : रिकॉर्ड तोड़ महंगा हुआ सोना, अब इतने में मिल रहा एक तोला
Gold Silver Prices Update : सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ौतरी देखी गई है। इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के चलते सोना रिकॉर्ड तोड़ महंगा हो गया है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Sone Ke Rate) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (Gold Silver Prices) त्योहारी सीजन के बीच सोने -चांदी की चाल अलग-अलग रही है। जहां एक ओर सोने की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है। वहीं, दूसरी ओर सोने की कीमतों में उछाल का दौर अब भी जारी है। आज 15 अक्टूबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने (Gold Silver Prices) ने फिर से छलांग लगाई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
शुद्ध सोने के भाव
शुद्ध सोने (Pure Gold) की कीमतों की बात करें तो बीते दिनों के मुकाबले आज सोने के भाव +1.05 प्रतिशत की सकारात्मक बढ़ौतरी रिकॉर्ड की गई है। बीते दिनों सोना 1,35,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा है, जो उछलकर 1,36,925 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
क्या चल रहे सोने के भाव
सोने (Jaipur Gold Silver Prices) की बढ़ी हुई मांग का असर सोने की कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट सोने का भाव 1,36,377 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 1,25,640 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव 1,02,797 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया है। बाजार एक्सपर्ट का कहना है कि धनतेरस और दीपावली के चलते घरेलू बाजार में सोने की लिवाली बढ़ी हुई है, जिसके चलते कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर बनाए रखा है।
चांदी की कीमतों में आई नरमी
जहां सोने में तेजी देखी जा रही है। वहीं, दूसरी ओर चांदी के दामों (Chandi ke damm) में मामूली गिरावट रिकॉर्ड की गई है। चांदी की कीमतों में बीते दिनों के मुकाबले आज 15 अक्टूबर को 1.39 प्रतिशत की कमी रिकॉर्ड की गई है, जो निवेशकों और औद्योगिक खरीदारों के बीच आई स्थिरता को दिखाता है। कल चांदी का भाव प्रति ग्राम 171.80 रुपये था, जो आज कम होकर 169.42 रुपये प्रति ग्राम हो गया है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
बात करें चांदी की कीमतों (Silver Prices) की तो 1 किलोग्राम चांदी के रेट 1,69,423 रुपये हो गए हैं। वहीं, 100 ग्राम 16,942.29 रुपये है और 10 ग्राम चांदी के रेट 1,694.23 रुपये हो गए हैं। बाज़ार के जानकारो का कहना है कि सोने की तुलना में चांदी की क़ीमतों में ज्यादा बदलाव देखा गया है, और आज की गिरावट अस्थायी हो सकती है, क्योंकि अब इस त्योहारी सीजन में चांदी के बर्तनों और उपहारों की मांग बढ़ सकती है।
