home page

Gold Rate : पहली बार इतना महंगा हुआ सोना, दिवाली से पहले तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड

Gold-Silver Price : सोने और चांदी की कीमतों में तगड़ा उछाल देखा जा रहा है। सोने और चांदी ने समस्त रिकॉर्ड धवस्त कर दिए हैं। इस साल सोने में ऐतिहासिक बढ़ौतरी देखने को मिली है। 2025 में अब तक सोना लगभग 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है और अब सोना ऑल टाइट हाई पर पहुंचा है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं सोने का ताजा भाव - 

 | 
Gold Rate : पहली बार इस कीमत पर पहुंचा सोना, दिवाली से पहले तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड 

HR Breaking News - (Gold Rate All-Time High)। दिवाली से पहले सोने की कीमत सातवें आसमान पर जा पहुंची है। सोने ने पहले के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। सोने के दाम अपने ऑल टाइम हाई पर चल रह हैं। सोने के दामों में रोजाना बदलाव देखने को मिल रहा है। अब सोने की कीमतें एक नए शिखर पर चल रही हैं। 

 


सोने में जबरदस्त तेजी - 

 


सोने की कीमत (Gold Price) में लगातार तेजी जारी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में दिवाली से पहले सोने का भाव बढ़कर 1,31,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। बता दें कि इतना महंगा सोना पहली बार हुआ है। दिवाली से पहले ही सोने की कीमतों (Gold Rate Hike) में आग लगी हुई है।  फेस्टिव सीजन के बीच खुदरा दुकानदारों और ज्वैलर्स की लगातार लिवाली के कारण यह मजबूती को देखने को मिली। 

 

 

सोने में बंपर तेजी - 


सोने की कीमतों (Gold Price Today) में बंपर तेजी देखने को मिल रही है। ऑल इंडिया सर्राफा बाजार एसोसिएशन के अनुसार, 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना दिवाली से पहले 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। सर्राफा बाजार में 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 1,000 रुपये महंगा होकर 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया है, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था। 

चांदी में भी तेजी बरकरार 

सोने के साथ ही चांदी  में तगड़ी तेजी आई है। चांदी की कीमतें (Silver rate Today) रिकॉर्ड लेवल से 3,000 रुपये नीचे गिरकर 1,82,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं है। चांदी की कीमत (Chandi ka Bhav) 6,000 रुपये बढ़कर 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए शिखर पर पहुंच गई थी। 


नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया सोना   


एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार ने कहा कि बुधवार को सोना नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है जिसकी वजह ग्लोबल कीमतों में आई भारी तेजी और घरेलू फिजिकल  (home physical) और निवेश मांग का बढ़ना था। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, रुपये में तेजी ने घरेलू बाज़ार में बढ़त को सीमित करते हुए एक अहम बाधा का काम किया, लेकिन कुल मिलाकर तेज़ी का रुख मजबूत बना हुआ है और कारोबारियों को फेस्टिव सीजन (festive season) की लिवाली के चरम के बीच इसके जारी रहने की उम्मीद है।