home page

Gold Rate : हफ्ते भर में सोने में कितनी आई गिरावट, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें नए गोल्ड रेट

Gold Rate : अगर आप साेना खरीदने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल आपको बता दें कि इस हफ्ते सोने की कीमतों (gold price) में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में  ज्वैलर्स के पास जाने से पहले जरूर चेक कर लें आज के नए गोल्ड रेट-

 | 
Gold Rate : हफ्ते भर में सोने में कितनी आई गिरावट, ज्वैलर्स के पास जाने से पहले चेक कर लें नए गोल्ड रेट

HR Breaking News, Digital Desk- (Sona-Chandi Ke Bhav) सोना खरीदारों के लिए अच्छी खबर है. इस हफ्ते सोने की कीमतों में 682 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है, जिससे यह खरीदना अधिक किफायती हो गया है. हालांकि, चांदी के दाम में मामूली बढ़ोतरी हुई है. अगर आप सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गिरावट आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. खरीदने से पहले इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें. (Gold latest rates)

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजेए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक (16 से 20 जून) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 99,373 था, जो शुक्रवार तक घटकर 98,691 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी (Silver) की कीमत 106,700 से बढ़कर 106,775 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई है. (sone ke taaza bhaav)

आईबीजेए की ओर से जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य- 

गौरतलब है कि इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन गोल्ड और सिल्वर (silver price hike) के प्राइस की जानकारी देता है. आईबीजेए द्वारा जारी किए गए दरें देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी (GST) और मेकिंग चार्ज (Making Charge) शामिल नहीं होती है.

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) रोज़ाना सोने और चांदी की कीमतें जारी करता है, जो देशभर में मान्य होती हैं. हालांकि, इन कीमतों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते हैं.

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट-
16 जून, 2025-         99,373 रुपये प्रति 10 ग्राम
17 जून, 2025-         99,147 रुपये प्रति 10 ग्राम
18 जून, 2025-         99,454 रुपये प्रति 10 ग्राम
19 जून, 2025-         99.261 रुपये प्रति 10 ग्राम
20 जून, 2025-         98,691 रुपये प्रति 10 ग्राम

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट-
16 जून, 2025-        106,700 रुपये प्रति किलोग्राम
17 जून, 2025-        109,100 रुपये प्रति किलोग्राम
18 जून, 2025-        109,412 रुपये प्रति किलोग्राम
19 जून, 2025-        107,383 रुपये प्रति किलोग्राम
20 जून, 2025-        106,775 रुपये प्रति किलोग्राम

मोबाइल पर ऐसे जानें गोल्ड का ताजा भाव-
बता दें कि सरकारी छुट्टियों के अलावा आईबीजेए शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता. मोबाइल पर सोने का ताज़ा खुदरा भाव जानने के लिए, आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. इसके तुरंत बाद, आपको SMS द्वारा वर्तमान दरें प्राप्त हो जाएंगी.

News Hub