home page

Gold Storage Limit : घर में रखा इतना सोना तो इनकम टैक्स का पड़ सकता है छापा

Gold Rule for Home - भारतीय लोगों को सोने से खास लगाव है। शादी-ब्याह हो या फिर किसी को गिफ्ट देना हो या त्यौहार पर खरीदारी करनी हो। हमे सिर्फ सोने की का विकल्प नजर आता है। अगर आप भी घर में सोना रखते हैं तो आपको सोने से जुड़े नियमों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है। दरअसल, जैसे कैश रखने की एक लिमिट होती है वैसे ही घर में सोना रखना भी एक लिमिट होती है अगर आप लिमिट से ज्यादा सोना रखते हैं तो इनकम टैक्स (Income Tax) का छापा पड़ सकता है। आइए नीचे खबर में विस्तार से जानते है-

 | 
Gold Storage Limit : घर में रखा इतना सोना तो इनकम टैक्स का पड़ सकता है छापा 

HR Breaking News (नई दिल्ली)। आपने अक्सर ये खबर पढ़ी होगी कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने किसी के घर छापा मारकर करोड़ों रुपए बरामद किए। जब इस तरह की रैड मारी जाती है तो करोड़ो रुपए का कालाधन बरामद होता है, जिसमें सोना चांदी और कैश बरामद होता है। इस तरह की छापेमारी से मिलने वाली चीजें सीज कर ली जाती हैं। ऐसे में अक्सर कई बार मन में सवाल उठता है आखिर कितना कैश घर पर रखा जाए कि वो गैरकानूनी न हो। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं।

घर की बेटी-बहू के लिए सोने के गहने तैयार किए जाते हैं, ऐसे में हर दूसरे घर में सोना होना आम बात हैं।हालांकि, लिमिट से ज्यादा सोना रखना आपके सर एक बड़ी मुसीबत ला सकता है। आपके घर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का छापा पड़ सकता है।

Sona Chandi ka rate : सोना हो गया 74 हजार के पार, चांदी में भी तगड़ी तेजी, फटाफट चेक करें गोल्ड और सिल्वर के भाव

कितना सोना रखना है सही

दरअसल, सोना रखने के महत्व को समझते हुए कुछ नियम बनाए गए हैं। इन नियमों के तहत एक लिमिट तक सोना रखा जा सकता है- घर में सोना रखने के लिए सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज (CBDT) ने 1994 में निर्देश जारी किया था। इन निर्देशों के मुताबिक-

एक मैरिड महिला के पास 500 ग्राम तक का गोल्ड हो सकता है।
एक अनमैरिड महिला के पास 250 ग्राम तक का गोल्ड हो सकता है।
किसी मैरिड या अनमैरिड पुरुष के पास 100 ग्राम तक का गोल्ड हो सकता है।

SBI ने कर दी किसानों की मौज, बिना किसी गारंटी के मिलेगा 3 लाख रुपये का लोन

कब खड़ी हो सकती है परेशानी

यहां आपको समझने की जरूरत है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज का यह नियम गोल्ड रखने को लेकर किसी तरह का कानूनी अधिकार नहीं देता है। यह केवल छापों के दौरान टैक्सपेयर को गोल्ड जब्ती से बचाने के लिए बने हैं। यह नियम परिवार के सदस्यों पर ही लागू होते हैं। घर के बाहर किसी दूसरे सदस्य के पास गोल्ड मिलता है तो इनकम टैक्स अधिकारी इसे जब्त कर सकते हैं।

News Hub