Home Loan : बिना कागजात गिरवी रखे इस सरकारी स्कीम के तहत मिलेगा होम लोन, जानिये आवेदन का तरीका
Goverment Home Loan : अगर आप भी होम लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। इस योजना के तहत आपको काफी कम ब्याज (home loan on low intrest rate) दर पर होम लोग उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अलावा आपको लोन लेने के लिए किसी कागजात को भी गिरवी रखने की जरूरत नहीं होती है। खबर में जानिये सरकार की इस धांसू स्कीम के बारे में।

HR Breaking News - (housing scheme)। आज के समय में अक्सर लोगों को लोन लेने की जरूरत पड़ जाती है। ऐसे में आमतौर पर जब भी लोग बैंक में लोन लेने के लिए जाते हैं तो वहां पर उनको घर के कागजातों को गिरवी रखना पड़ता है। हाल ही में भारत सरकार ने एक धांसू स्कीम (home loan scheme) की शुरुआत कर दी है। इस स्कीम की मदद से आप बिना कुछ गिरवी रखे ही होम लोन ले सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं सरकार द्वारा शुरू की गई इस धाकड़ स्कीम के बारे में।
इस स्कीम के तहत मिलेगा 20 लाख तक का लोन-
हाल ही में जारी रिपोर्ट के मुताबिक इस नई स्कीम के तहत भारत सरकार द्वारा 20 लाख रुपये तक का हाऊसिंग लोन (housing loan) दिया जाता है। इस लोन के एक हिस्से के लिए आपको गारंटी देने की जरूरत होगी। इसके लिए किसी तरह का कोलेटरल यानी गिरवी नहीं देतना होगा। संपत्ति के किसी तरह के कागजात बैंकों (documents for Zero Collateral home loan) या होम लोन देने वाली एजेंसियों के पास आपको गिरवी नहीं रखने होंगे।
डिजिटल ट्रांजेक्शन से ही अप्रूव करा सकते हैं लोन-
आप इस लोन को डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से ही एप्रूवल करा सकते हैं। यह बड़ी आबादी के घर की ऑनरशिप पाने के सपनों को पूरा करना आसान बना देगा। इस लोन के लिए आपको जीरो कोलेटरल हाऊसिंग लोन (zero collateral housing scheme) होता है। इस केंद्रित स्कीम के लिए कागजी कार्रवाई भी काफी ही कम रहती है। इसके अलावा थर्ड पार्टी गारंटी की भी काफी कम जरूरत होगी।
इतने समय के लिए मिलेगा ये शानदार लोन-
अगर आप होम लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये स्कीम (zero collateral housing scheme benefits) आपके लिए काफी शानदार हो सकती है। इस स्कीम के तहत आप काफी आसानी से ही लोन ले सकते हैं। भारत सरकार उद्यमियों को जल्दबाजी में लोन देने वाले क्रेडिट गारंटी फंड की तरह इन उपायों को करने जा रही है। नए हाऊसिंग लोन स्कीम (housing loan scheme) का नाम संभवतः क्रेडिट रिस्क गारंटी फंड फॉर लो इनकम हाऊसिंग हो सकता है।
आने वाले बजट में हो सकती है शुरुआत-
केंद्र सरकार द्वारा आने वाले बजट 2025 (budget 2025 update) में इस योजना की शुरुआत की जा सकती है। इस योजना के तहत सरकार 30 साल का हाऊसिंग लोन देने के बारे में सोच रही है। अगर सरकार द्वारा इस शर्तों का पालन कर लिया जाता है तो इसकी वजह से लोगों को लोन (best bank for home loan) लेने में काफी ज्यादा आसानी होने वाली है। जानकारी के अनुसान इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना से भी आसान शर्तों पर लोन दिया जाएगा। सबके लिए घर के भारत सरकार (goverment of india) के लक्ष्य को पूरा करने में सहायक रहने वाली है।