home page

Home Loan : इन 3 तरीकों से होम लोन EMI से मिलेगा जल्द छुटकारा, आसानी से चुकता हो जाएगा आपका लोन

Home Loan EMI : इस महंगाई के जमाने में घर बनाना कोई आसान काम नहीं है। ज्यादातर मीडिल क्लास लोग घर बनवाने के लिए लोन तो ले लेते हैं, लेकिन वो EMI का समय पर भुगतान नहीं करते हैं, जिससे उन्हें परेशानी होती है। ऐसे में आप 3 तरीकों का यूज करके EMI (home loan EMI tips) से जल्द छूटकारा पा सकते हैं। इन तरीकों का यूज करके आप आसानी से होम लोन को चुकता कर सकते हैं। आइ जानते हैं इन तरीकों के बारे में।

 | 
Home Loan : इन 3 तरीकों से होम लोन EMI से मिलेगा जल्द छुटकारा, आसानी से चुकता हो जाएगा आपका लोन

HR Breaking News (Home loan EMI)। रियल एस्टेट बाजार इन दिनों खूब तरक्की कर रहा है। आज के समय में प्रोपर्टी की कीमतें काफी ज्यादा हो गई है। ऐसे में कई लोग होम लोन लेकर घर खरीदते हैं लेकिन बाद में उन्हें (home loan EMI rules) होम लोन की ईएमआई भरने में मुश्किलें होती है।

 

 

समय पर ईएमआई को भरना उनके लिए बोझ बन जाता हैं। ऐसे में आज हम आपको इस खबर में 3 ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं, जिससे आप आसानी से लोन को चुकता कर सकते हैं।

इस तरीके से करें ईएमआई का भुगतान
 

अगर आप इन तरीको का यूज करते हैं तो आप अपनी ईएमआई (home loan EMI news)के बोझ से जल्द  छूटकारा पा  सकते हैं। हम आपको समझाते हैं, जैसे कि मान लीजिए आपने 25 सालों के लिए 50 लाख का होम लोन लिया है और यह लोन आपको 8.5 प्रतिशत की ब्याज दर (home loan interest rate )से मिला है, तो इसको चुकता  करने के लिए आपको हर महीने 40,000 रुपये ईएमआई के रूप में चुकता करने होंगे।

हर साल बढ़ा सकते हैं ईएमआई
 

आपको लोन से जल्दी छुटकारा पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा ईएमआई (home loan jaldi kaise bhare)को चुकता करना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो लोन जल्दी चुकता करने के लिए हर साल एक एक्स्ट्रा ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

इससे आपकी लोन अमाउंट जल्दी कम होगा, जिससे आपका ब्याज (Home loan EMI) तो कम होगा ही और साथ ही आपको लोन की ईएमआई के झंझटो से भी छुटकारा मिल जाएगा।

जानिए कैसे कम होंगी ब्याज दरें
 

होम लोन की ईएमआई (how to repay home loan) को कम करने का एक तरीका यह है कि आप अपनी हर महीने की ईएमआई (Loan EMI) को हर साल बढ़ाते रहे। इसका फायदा यह होगा कि इससे आप पर से लोन की ईएमआई का बोझ नहीं पड़ेगा।

आप चाहे तो लोन की रकम को 7.5 प्रतिशत की दर से हर साल बढ़ा सकते हैं। इससे लोन तो कम होगा ही और इसके साथ-साथ प्रिंसिपल अमाउंट कम होने से ब्याज भी कम होगा।

बचत का ऐसे करें यूज
 

अगर आपके पास  एक्स्ट्रा पैसा आ जाते हैं या फिर आपकी कुछ सेविंगस है तो इसके लिए आप एक्स्ट्रा पेमेंट करके भी लोन से जल्दी छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको फिजूलखर्ची कम करनी होगी और बचत ज्यादा करनी होगी। ऐसे में आप लोन को जल्दी चुकता कर सकते हैं। इससे लोन तो जल्दी खत्म होगा ही और साथ ही आप पर ईएमाआई (how to complete home loan)का बोझ भी नहीं पड़ेगा।