Income Tax Raid : घर में रख सकते हैं लाखों करोड़ों रुपये, नहीं पड़ेगी इनकम टैक्स की रेड, बस जान ले ये नियम
Income Tax Raid : घर में ज्यादा कैश रखने पर आयकर विभाग (Income tax department) और ईडी की रेड के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इससे आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि किसी व्यक्ति को अपने घर में अधिकतम कितना कैश रखने की अनुमति होती है... आइए जान लेते है आज इस खबर में-

HR Breaking News, Digital Desk- (Income Tax Raid) घर में ज्यादा कैश रखने पर आयकर विभाग (Income tax department) और ईडी की रेड के बारे में तो आपने सुना ही होगा. इससे आपके मन में यह सवाल उठ सकता है कि किसी व्यक्ति को अपने घर में अधिकतम कितना कैश रखने की अनुमति होती है. अगर किसी के घर से बहुत अधिक कैश मिला को उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाती है. यहां हम इसी बारे में बताने जा रहे हैं.
आयकर नियमों के अनुसार (Income tax rules), घर में कैश रखने की कोई ऊपरी सीमा नहीं है. आप जितनी चाहें उतनी नकदी रख सकते हैं. हालांकि, यदि कोई जांच एजेंसी इसे जब्त करती है, तो आपको इसका वैध स्रोत साबित करना होगा. यदि पैसा वैध तरीके से कमाया गया है, तो आपके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी.
इनकम टैक्स भरना है जरूरी-
आप अगर घर में ज़्यादा कैश रखते हैं, तो उसका वैध सोर्स और उससे जुड़े दस्तावेज़ होना ज़रूरी है. आपकी आय के हिसाब से इनकम टैक्स (Income tax) भी भरा होना चाहिए. अगर जांच एजेंसी ज़्यादा कैश के साथ आपको पकड़ती है और आप वैध सबूत पेश कर देते हैं, तो आपके ख़िलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी. इन नियमों की जानकारी न होने पर आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है.
वैध सोर्स नहीं बताने पर लगता है जुर्माना-
यदि आप घर पर पकड़े गए अधिक नकदी का वैध स्रोत जांच एजेंसी को नहीं बता पाते हैं, तो आप पर कार्रवाई की जा सकती है. आयकर विभाग बरामद नकदी राशि का 137% तक जुर्माना वसूल सकता है. इसका अर्थ है कि आपको बरामद राशि से 37% अधिक चुकाना पड़ सकता है.
कैश लेनदेन में इन बातों का रखें ध्यान-
बड़े नकद लेनदेन के लिए नियम जानना ज़रूरी है. 50,000 रुपये या उससे ज़्यादा बैंक में निकालने या जमा करने पर पैन कार्ड दिखाना अनिवार्य है. इसी तरह, 2 लाख रुपये से ज़्यादा की नकद खरीदारी पर पैन और आधार दिखाना होगा. साथ ही, एक वित्तीय वर्ष में बैंक खाते में 20 लाख रुपये से अधिक नकद जमा करने पर भी आपको पैन और आधार प्रस्तुत करने होंगे. इन नियमों का पालन करना ज़रूरी है.