Income Tax Rules : घर में कैश रखने की लिमिट तय, जानिये इनकम टैक्स के नियम
Income Tax Updated Rules :डिजिटलाइजेशन के जमाने में भी लोग घर में कैश रखते हैं। वहीं, काफी लोगों को कन्फ्यूजन है कि वह घर में कैश कितना रख सकते हैं, कितना नहीं। कुछ लोग कैश आयकर (Income Tax) से बचने के लिए भी रखते हैं। लेकिन आयकर (Income Tax Rules) के नियमों के तहत कैश को लेकर कुछ नियम बने हुए हैं। आइए जानते हैं घर में कितना कैश रख सकते हैं, इनकम टैक्स विभाग के क्या नियम हैं।

HR Breaking News (New Income Tax Rules) - जहां बैंक का चलन लगातार बढ़ रहा है, वहीं, आज भी लोग बैंकों की बजाय घर में कैश रखना ही पसंद करते हैं। घर में कैश रखने के पीछे कुछ भी कारण हो सकता है। परंतु, कई बार यह भारी भी पड़ सकता है। आयकर विभाग (Income Tax Department) की नजर हर जगह रहती है।
आपने देखा भी होगा कि कैसे आयकर विभाग की टीम छापेमारी करके कैश (cash rules) को जब्त कर लेती है। वहीं, घर में कैश रखने को लेकर क्या कोई सीमा है, यह भी एक बड़ा सवाल है।
कई लोगों को बैंकों पर भरोसा नहीं
आज के समय में बैंक व्यक्ति के रोजाना के जीवन का हिस्सा बन गया है, वहीं बड़ रहे साइबर फ्रॉड के चलते कुछ लोग बैंकों पर भरोसा भी कम करने लगे हैं। वहीं, आम तौर पर कैश का इस्तेमाल कम ही हुआ है। लोग अपनी सेविंग की मनी को कैश में रखना पसंद भी करते हैं, लेकिन उनके मन में भी सवाल आता होगा कि क्या कैश (Income Tax Rules) रखने को लेकर कोई लिमिट है।
कैश रखने पर Income Tax विभाग कर सकता है कार्रवाई
घर में कैश रखने को लेकर दो बातों पर निर्भर करता है कि आयकर विभाग (Income Tax Rules) आप पर कार्रवाई करेगा या नहीं। अगर कोई व्यक्ति आयकर विभाग की जानकारी के बिना, या बिना टैक्स भरे घर पर अधिक कैश रखता है तो वह आयकर विभाग के रडार पर आ सकता है। वहीं, ज्यादा कैश घर रखा है तो आयकर विभाग आपसे उस पैसे का स्त्रोत मांग सकता है, जिसे आप नहीं बता पाए तो आपको वो कैश रखना भारी पड़ सकता है।
कितना भी कैश रखें, कोई लिमिट नहीं, शर्त सिर्फ एक
वहीं, घर में कैश रखने को लेकर कोई लिमिट नहीं है। आप अनलिमेटेड कैश घर पर रख सकते हैं। आयकर विभाग (Income Tax Rules) के नियमों के अनुसार आप अपनी वाइट मनी को किसी भी फॉर्म में रख सकते हैं, घर में कैश या बैंग में जमा कराएं। वहीं, इनकम टैक्स (Income Tax) के नियम के अनुसार जांच के घेरे में आ गए तो बताना होगा कि इतना पैसा आया कहां से हैं। यानी सोर्स बताना होगा। अगर आपके पास दस्तावेज हैं तो दिखाने होंगे। ऐसे में आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
137 फिसदी लगेगा जुर्माना
वहीं, अगर आयकर विभाग (Income Tax) की कार्रवाई के दौरान अगर आप कैश का हिसाब नहीं देते हैं तो मुश्किलें बढ़ना तय है। आयकर विभाग के छापे में कैश को लेकर सही जानकारी न देने व जानकारी न दे पाने पर आपको 137 प्रतिशत तक टैक्स देना पड़ सकता है, यानी कैश तो जाएगा ही उसके ऊपर से 37 फीसदी रुपये और देने पड़ेंगे।
बैंक में कैश जमा करने को लेकर भी है इनकम टैक्स के नियम
वहीं, अगर आप बैंक (banking rules) में एक बार में 50 हजार रुपये से अधिक की निकासी या जमा करते हैं तो आपको पैन कार्ड दिखना होगा। वहीं, कुछ खरीदारी करते हुए 2 लाख रुपये से ज्यादा की पेमेंट कैश में नहीं की जा सकती है। इसके लिए भी पैन और आधार कार्ड देना होगा।