home page

income tax new slab : टैक्सपेयर्स के लिए गुड न्यूज, सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में किया बड़ा बदलाव

Budget 2025 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का 8वां बजट पेश किया है। इसमें टैक्स को लेकर कई प्रावधानों सहित टैक्स स्लैब (what are new tax slabs) में भी बदलाव किया गया है। इससे टैक्सपेयर्स के साथ-साथ अन्य लोगों को भी फायदा मिलेगा। अब 4 लाख की सालाना इनकम वालों को किसी तरह का कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा। इसके अलावा कई तरह की छूट लेते हुए टैक्सपेयर्स अच्छी खासी बचत भी कर सकेंगे। आइये जानते हैं क्या है नया टैक्स स्लैब-

 | 
income tax new slab : टैक्सपेयर्स के लिए गुड न्यूज, सरकार ने इनकम टैक्स स्लैब में किया बड़ा बदलाव

HR Breaking News - (income tax slab)। पिछले कई दिनों से बजट के जारी होने का इंतजार देशभर के लोगों को था। इससे अन्य वर्गों की तरह ही टैक्सपेयर्स (update news for taxpayers) भी कई उम्मीदें किए हुए थे। अब बजट जारी होने पर सारी तस्वीर साफ हो गई है। बजट में टैक्स को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। अब नए टैक्स स्लैब बना दिए गए हैं, करदाताओं को उसी अनुसार कर देना होगा। 

इस बजट में टैक्सपेयर्स को कई बड़ी राहत दी गई हैं। नए टैक्स स्लैब में अब 4 लाख तक आय वालों को कोई टैक्स (new tax slabs) नहीं देना पड़ेगा, जबकि ये सीमा पहले 3 लाख रुपये तक की थी। इस बार नए टैक्स स्लैब में 25 प्रतिशत टैक्स के स्लैब को भी शामिल किया गया है। 

 


मोदी 3.0 का पहला पूर्ण बजट -

 

प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) के शासन में पेश किए गए पहले पूर्ण बजट में मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि 12 लाख रुपये (12 lakhs income tax free rule) तक की आय पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। 
इसके अलावा, 12 लाख रुपये की आय वालों को टैक्स पर 75,000 रुपये की स्टैंडर्ड डिडक्शन छूट (standard deduction exemption) भी दी जाएगी। नए नियमों के अनुसार, आयकर में राहत मिलेगी और मिडिल क्लास की बचत में बढ़ौतरी होगी। टैक्स स्लैब में किए गए बदलाव से लोगों की वित्तीय स्थिति मजबूत होगी और उन्हें अधिक पैसे का फायदा मिलेगा।

बजट में वित्त मंत्री ने किया यह ऐलान -

वित्त मंत्री निर्मला सितारमण (finance minister Nirmala Sitharama) ने हाल ही में बजट में आयकर स्लैब में बदलाव का ऐलान किया। अब 12.75 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं लगेगा, इसमें सामान्य टैक्स छूट भी शामिल है। इस फैसले से मध्यम वर्ग को राहत मिलेगी और उनके पास अधिक पैसा आएगा। 

नए नियमों के तहत, अगर किसी की आय 0 से 12 लाख रुपये तक है, तो उसे स्टैंडर्ड डिडक्शन छूट (standard deduction rule) के चलते कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसके अलावा 13 लाख रुपये आय से लेकर 16 लाख रुपये तक की आय पर 15 प्रतिशत टैक्स (income tax rates) लगेगा। यह बदलाव ज्यादा लोगों को टैक्स के दायरे से बाहर लाएगा और उन्हें वित्तीय रूप से सहारा मिलेगा। इस कदम का उद्देश्य आम जनता को फायदा पहुंचाना और उनकी आय में वृद्धि करना है, जिससे वे बेहतर तरीके से अपने खर्चों का प्रबंधन कर सकें।

अब 16, 20 व 24 लाख की आय पर लगेगा इतना टैक्स -

हाल ही में सरकार ने टैक्स को लेकर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिसके तहत अब ज्यादा आय पर अलग-अलग दर से टैक्स लगेगा। नए नियमों के अनुसार, 16 से 20 लाख रुपये तक की कमाई पर 20 प्रतिशत का टैक्स लागू होगा। इसके बाद 20 लाख से 24 लाख रुपये तक की आय पर 25 प्रतिशत का टैक्स लागू होगा और इसस ऊपर की कमाई पर 30 प्रतिशत (above 25 lakh income tax rate) का टैक्स देना होगा। इस बदलाव के तहत, जितनी अधिक कमाई होगी, उतनी अधिक दर से टैक्स देना होगा। 
नए टैक्स नियमों से वित्तीय स्थिति पर असर पड़ेगा और कमाई के हिसाब से बदलाव दिखाई देंगे। इस परिवर्तन से कुछ लोगों को राहत मिलेगी, जबकि कुछ को ज्यादा टैक्स (Income tax knowledge) देना होगा। सरकार का यह कदम आय पर ज्यादा ध्यान देने और बदलाव करने की कोशिश का हिस्सा है।

इस तरह से होगी इनकम पर टैक्स में बचत -

हाल ही में किए गए बदलावों के बाद, अब कमाई पर पहले से ज्यादा बचत हो रही है। पहले 12 लाख रुपये की आय पर 80,000 रुपये तक टैक्स (income tax on 12 lakh) की एक बड़ी रकम लगती थी, जो अब  खत्म हो गई है। इसके साथ ही नई टैक्स स्लैब में 16 लाख रुपये की आय पर 50,000 रुपये की बचत होगी, जबकि 18 लाख रुपये पर बचत (18 lakh income tax saving) काफी बढ़ गई है और इस पर  70000 रुपये बचा सकेंगे। इससे ज्यादा कमाई करने वालों के लिए भी नई टैक्स व्यवस्था (new tax system 2025) में राहत मिलेगी। 

20 और 25 लाख की आय पर इतनी होगी बचत -

इस बदलाव से ज्यादा आय वाले लोग टैक्स में भारी छूट ले सकेंगे। जैसे 20 लाख रुपये की कमाई पर भी काफी राहत मिलेगी, जिसमें उन्हें 90000 रुपये की टैक्स राशि की बचत (new tax slabs 2025) होगी और 25 लाख रुपये से ज्यादा की आय पर बचत में और इजाफा हुआ है और इस पर 1.10 लाख रुपये की बचत (income tax new rules) हो सकती है। यह नए नियम छोटे और बड़े दोनों स्तरों के लिए फायदेमंद साबित हो रहे हैं, जिससे वित्तीय स्थिति मजबूत होती है।

पुराने व नए टैक्स स्लैब में अंतर-

पिछले साल New Tax Regime के तहत टैक्स स्लैब में बजट के दौरान बदलाव किया था, इस बार इसमें फिर से बड़ा बदलाव किया है। सरकार का यह बजट टैक्स स्लैब (tax slabs in budget 2025) को देखते हुए बेहतर माना जा रहा है।

यह था पुराना टैक्स स्लैब -

0 से 3 लाख रुपये तक- कोई टैक्स नहीं
3 से 7 लाख रुपये तक- 5 प्रतिशत
7 से 10 लाख रुपये तक- 10 प्रतिशत
10 से 12 लाख रुपये तक- 15 प्रतिशत
15 लाख से अधिक तक- 30 प्रतिशत 

अब जानिये नया टैक्स स्लैब- 

0 से 4 लाख रुपये तक- कोई टैक्स नहीं 
4 से 8 लाख रुपये तक-  5 प्रतिशत
8 से 10 लाख रुपये तक- 10 प्रतिशत
12 से 16 लाख रुपये तक- 15 प्रतिशत
16 से 20 लाख रुपये तक- 20 प्रतिशत
20 से 24 लाख रुपये तक- 25 प्रतिशत
24 लाख से अधिक कमाई पर- 30 प्रतिशत