home page

निवेशकों को पसंद आ रही Canara Bank की खास स्कीम, ₹100000 जमा करने पर मिलेगा 39,750 रुपए का फिक्स ब्याज

Canara Bank - आरबीआई (Reserve Bank of India) जब रेपो रेट में कटौती करता है, तो बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें कम हो जाती हैं, जिससे ग्राहकों को फायदा होता है। इसी कड़ी में आपको बता दें कि निवेशकों की केनरा बैंक की ये खास स्कीम बेहद पसंद आ रही है जिसमें 100000 रुपये जमा करने पर 39,750 रुपए का फिक्स ब्याज मिलेगा-

 | 
निवेशकों को पसंद आ रही Canara Bank की खास स्कीम, ₹100000 जमा करने पर मिलेगा 39,750 रुपए का फिक्स ब्याज

HR Breaking News, Digital Desk- (Canara Bank Scheme) भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) जब रेपो रेट में कटौती करता है, तो बैंकों द्वारा दिए जाने वाले लोन की ब्याज दरें कम हो जाती हैं, जिससे ग्राहकों को फायदा होता है। हालांकि, इसका एक विपरीत प्रभाव यह होता है कि फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाला ब्याज भी घट जाता है।

इस साल रेपो रेट में कुल 1.00% की कटौती की गई है, जिसके कारण एफडी की ब्याज दरों में कमी आई है। इसके बावजूद, कुछ बैंक अभी भी अपने ग्राहकों को एफडी पर आकर्षक और शानदार ब्याज दरें की पेशकश कर रहे हैं।

केनरा बैंक एफडी स्कीम (Canara Bank FD Scheme) पर ग्राहकों को 3.25% से 7.10% तक का ब्याज दे रहा है। न्यूनतम 7 दिनों के लिए एफडी कराई जा सकती है। केनरा बैंक की एक खास एफडी स्कीम में, सिर्फ ₹1 लाख जमा करने पर ग्राहक गारंटी के साथ ₹39,750 तक का फिक्स्ड ब्याज प्राप्त कर सकते हैं। यह स्कीम ग्राहकों को एक निश्चित अवधि में अच्छी कमाई का मौका देती है।

5 साल की FD पर मिल रहा है 6.75 प्रतिशत तक का ब्याज-

केनरा बैंक (Canara Bank) अपनी 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.50%, सीनियर सिटीजन को 7.00%, और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.10% का अधिकतम ब्याज दे रहा है। इसके अतिरिक्त, 5 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों को 6.25% और सीनियर सिटीजन (Senior citizen) को 6.75% ब्याज मिल रहा है। यह योजनाएं निवेशकों को आकर्षक रिटर्न प्रदान कर रही हैं।

बताते चलें कि एफडी स्कीम के तहत, आपको एक तय समय के बाद ब्याज का फिक्स पैसा मिलता है और इसमें कोई अप डाउन नहीं होता है। केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है, लिहाजा इसमें आपका एक एक पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है।

पांच साल की FD में 1 लाख रुपये जमा करने पर मिल रहा है 39,750 रुपये तक का ब्याज-

केनरा बैंक में 5 साल की एफडी में ₹1 लाख जमा करने पर, सामान्य नागरिक को मैच्योरिटी पर कुल ₹1,36,354 मिलेंगे, जिसमें ₹36,354 का फिक्स ब्याज शामिल है। वहीं, सीनियर सिटीजन (Senior citizen) को इसी अवधि और जमा राशि पर अधिक ब्याज का लाभ मिलता है। उन्हें मैच्योरिटी पर कुल ₹1,39,750 प्राप्त होंगे, जिसमें ₹39,750 का फिक्स ब्याज शामिल है। वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली यह अतिरिक्त ब्याज दर (additional interest rate) उन्हें बेहतर रिटर्न सुनिश्चित करती है।