Personal Loan : पर्सनल लोन नहीं भरने पर क्या करेगा बैंक, लोन लेने वाले जरूर जान लें ये बात
Personal Loan bank recovery : लोन अकसर लोग पैसों की ज्यादा जरूरत पर ही लेते हैं। लोन कई प्रकार के होते हैं, होम लोन, सिक्योरड लोन, पर्सनल लोन (Personal Loan rules), गोल्ड लोन आदि। लोन लेने के बाद उसको चुकाने के लिए मंथली किस्त बन जाती है। लेकिन, फिर कुछ मजबूरी में तो कुछ लोग जानबुझकर लोन नहीं भरते हैं, लेकिन लोन (bank loan) न भरने वालों को शायद बैंक के अधिकारों का नहीं पता है। तो आइए जानते हैं कि लोन न भरने पर बैंक क्या कर सकते हैं।
Hr Breaking News (Personal Loan repayment) : बैंक लोन लेने के कई कारण होते हैं। कोई घर खरीदने के लिए होम लोन देता है तो कोई वाहन लेने के लिए ऑटो या कार लोन (Loan recovery) लेता है। वहीं, कई बार फाइनेंसियल जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्सनल लोन लिया जाता है। पर्सनल लोन बाकी लोन से महंगा होता है।
वहीं, कई बार लोन नहीं चुका पाते तो बैंक (Personal Loan) हम पर कई कार्रवाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि लोन न चुकाने की स्थिति में क्या कार्रवाई हम पर की जा सकती है। बैंक क्या क्या कदम रिकवरी के लिए उठा सकता है।
ये भी जानें: केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
कानून कार्रवाई का है बैंक के पास प्रावधान
जब कोई उपभोक्ता बैंक या किसी फाइनेंसियल कंपनी से पर्सनल लोन (Personal Loan process) ले लेता है तो उसे चुकाना उपभोक्ता की जिम्मेदारी होती है। जब उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को पूरा नहीं कर पाता है तो बैंक उपभोक्ता पर कार्रवाई कर सकता है। सबसे पहले तो बैंक के पास कानूनी (banking acts) कार्रवाई का प्रावधान है।
सिविल मुकदमा कर सकता है दर्ज
बैंक के पास कानूनी अधिकार होता है कि वह आपके खिलाफ सिविल मुकदमा (CIVIL case) दर्ज करा सकता है। कर्ज न देने वालों को बैंक लोन चुकाने के भी आदेश दे सकता है। इसके बाद कोर्ट से बैंक को मदद मिलती है। अगर आप पर्सनल लोन (Personal Loan) नहीं भर रहे हैं तो कोर्ट लोन की रिकवरी के लिए संपत्ति जब्त करने के आदेश दे सकता है।
ये भी जानें : Property Rules : सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते प्रॉपर्टी के मालिक, ये डॉक्यूमेंट होता है सबसे अहम
जब कोई बैंक लोन नहीं भरता है तो मामले को बैंक रिवकरी एजेंसी को दे देती हैं। रिकवरी एजेंट (Loan recovery) आपसे लोन लेने के लिए आपके पास बार बार फोन कर सकते हैं और आपके घर पर भी रूपये मांगने के लिए आ सकते हैं।
जिससे आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इसपर लोन रिवकरी के लिए भ आरबीआई के नियम बने हुए हैं, जो उपभोक्ताओं के अधिकारों का संरक्षण करते हैं।
सिबिल स्कोर होगा खराब
अगर आप किसी बैंक से लोन लेते हैं और नहीं चुकाते हैं तो आपका सिबिल स्कोर (Personal Loan CIBIL score) बुरी तरह से खराब हो जाएगा। आप आर्थिक मुश्किल में पड़ जाएंगे तो आपको भविष्य में लोन भी मिलना असंभव ही हो जाएगा। इससे आपको काफी नुकसान भविष्य में उठाना पड़ सकता है।