Property Rates : एनसीआर के इस शहर में गोवा से भी महंगी है प्रोपर्टी, 3 गुना रेट ज्यादा
Property Rates :प्रोपर्टी के रेट आजकल हर शहर में दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। खासकर बड़े शहरों में तो अब रेट इतने हाई हो गए हैं कि यहां पर प्रोपर्टी खरीदने में अमीरों के भी पसीने छूटने लगे हैं। यहां हम जिस शहर के प्रोपर्टी रेट्स (property rates in delhi-NCR) की बात कर रहे हैं, उसने मुंबई-गोवा जैसे शहरों को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। आइये जानते हैं इस शहर में प्रोपर्टी के दाम क्या चल रहे हैं।
HR Breaking News (ब्यूरो)। नए साल में देश के कई शहरों में अचानक प्रोपर्टी के दामों में उछाल आया है, जो सबको हैरान कर रहा है। मॉडर्न सुविधाओं वाले शहरों में तो अब प्रोपर्टी खरीदना आम आदमी के बस की बात ही नहीं रही। खासकर दिल्ली-एनसीआर (property rates in Delhi-NCR) एरिया के एक शहर में प्रोपर्टी के दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। इस शहर ने मुंबई, गोवा और बेंगलुरु जैसे शहरों को भी प्रोपर्टी रेट (property rates in metropolitin cities) के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अब ये शहर निवेश और विकास के मामले में भी सबसे आगे नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें - DA Hike january : केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इतना होगा इजाफा, AICPI के आकंड़ों से लग गई मुहर
एक साल में इतने बढ़े गुरुग्राम में प्रोपर्टी के रेट
महंगी प्रोपर्टी के मामले में पहले मुंबई और बेंगलुरु का नाम आता था, लेकिन अब यह ट्रेंड बदलता दिख रहा है। गुरुग्राम, (gurugram property rate) जो एनसीआर का एक प्रमुख शहर है, अब इस मामले में सबसे आगे है। यहां अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोपर्टी की कीमतें गोवा, मुंबई और बेंगलुरु से भी ज्यादा हो गई हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक साल में गुरुग्राम में निर्माणाधीन प्रॉपर्टी की कीमतों में 56 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, जबकि गोवा में यह बढ़ोतरी सिर्फ 15 प्रतिशत रही। इस तरह गुरुग्राम में प्रोपर्टी की कीमतें गोवा से तीन गुना ज्यादा हो गई हैं।
दूसरे शहरों में इतने हैं प्रोपर्टी रेट -
गुरुग्राम के अलावा अन्य बड़े शहरों में अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोपर्टी (property Price) की कीमतों में उतनी बड़ी बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। मुंबई में पिछले एक साल में इन कीमतों में करीब 10 प्रतिशत का इजाफा (mumbai property rate hike) हुआ, जबकि बेंगलुरु में यह बढ़ोतरी ज्यादा रही और यहां पर प्रोपर्टी की कीमतों में 25 प्रतिशत का उछाल आया है। हालांकि, गुरुग्राम (property rate hike in gurugram) के मुकाबले यह बढ़ोतरी आधी भी नहीं है। वहीं, नोएडा में भी इन प्रोपर्टी की कीमतों में 16 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो गुरुग्राम की तुलना में कम है।
क्यों महंगी है अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोपर्टी-
रिपोर्ट के मुताबिक, कई कंपनियों ने ऐसे प्रोजेक्ट (real estate new projects) लॉन्च किए हैं जिनमें उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं और ये सुविधाएं आधुनिक भी हैं। इन प्रोजेक्ट्स में पेमेंट की शर्तें भी लचीली थीं, यानी एक साथ भुगतान (property rate hike update) करने के बजाय धीरे-धीरे पैसे देने का विकल्प था। इस वजह से ज्यादा लोगों ने अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोपर्टी में निवेश करने का फैसला किया। मांग में बढ़ोतरी होने के कारण ऐसी प्रोपर्टी की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली।
ये भी पढ़ें - Property Rates Hike : दिल्ली से सटे इस इलाके में सोना हुई जमीन, डबल हो गए प्रोपर्टी के रेट
गुरुग्राम में बने-बनाए घरों व फ्लैट के रेट भी उछले-
गुरुग्राम में पिछले एक साल में रियल एस्टेट (real estate) की कीमतों में काफी बढ़ोतरी हुई है, खासकर बने-बनाए घरों व फ्लैटों के रेट पहले से काफी ज्यादा हो गए हैं। यहां ऐसी संपत्ति की कीमतों में 24 प्रतिशत का इजाफा देखा गया। वहीं, नोएडा (property rates in noida), जो एनसीआर का दूसरा बड़ा शहर है, इसमें यह वृद्धि 16 प्रतिशत रही। यह आंकड़ा दर्शाता है कि गुरुग्राम इस समय रियल एस्टेट बाजार में सबसे आगे है, जबकि नोएडा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन गुरुग्राम (property rates in gurugram)के मुकाबले थोड़ा पीछे रहा। आने वाले दिनों में यहां प्रोपर्टी के रेट और ज्यादा हो सकते हैं।