SIP : 30 हजार कमाने वाले भी आसानी से बन सकते हैं करोड़पति, बस जान लें निवेश का सही तरीका
SIP : हर व्यक्ति के लिए निवेश (invest) करना बेहद ज़रूरी है. यह सिर्फ पैसा जमा करना नहीं, बल्कि भविष्य सुरक्षित करना है. भले ही आपकी कमाई तीस हजार रुपये हो. इस कमाई में भी हर महीने बचत कर निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं हर महीने 30,000 रुपये कमाने वाले लोग कैसे और कहां निवेश कर सकते हैं-

HR Breaking News, Digital Desk- (SIP) हर व्यक्ति के लिए निवेश (invest) करना बेहद ज़रूरी है. यह सिर्फ पैसा जमा करना नहीं, बल्कि भविष्य सुरक्षित करना है. अपनी मासिक आय (monthly income) का कुछ हिस्सा निवेश करना बुद्धिमानी है, भले ही आपकी कमाई कम हो. तीस हजार रुपये कमाने वाले भी हर महीने बचत कर निवेश कर सकते हैं. आइए जानते हैं हर महीने 30,000 रुपये कमाने वाले लोग कैसे और कहां निवेश कर सकते हैं.
30,000 महीना कमाने वाले यहां करें निवेश-
अपने पैसों को निवेश करने के लिए SIP का सहारा लें यानी हर महीने आप अपनी इनकम (income) का कुछ हिस्सा SIP के जरिए म्युचुअल फंड में निवेश करें. इसकी खास बात यह है कि इसमें आप हर महीने 250 रुपये से भी अपना निवेश शुरू कर सकते हैं. ऐसे में कम कमाने वाले लोग भी SIP में निवेश कर सकते हैं.
SIP में अगर आप हर महीने नियमित रूप से लंबे समय तक निवेश (invest) करते हैं, तो आप करोड़ों रुपये का फंड जोड़ सकते हैं. अगर आप हर महीने 30,000 रुपये कमा रहे हैं, तो आप हर महीने 4000 रुपये आसानी से बचा सकते हैं और SIP में निवेश कर सकते हैं.
30 सालों में करोड़ों का फंड-
SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 30 सालों तक हर महीने 4,000 रुपये का निवेश 12 प्रतिशत सालाना रिटर्न पर करते हैं, तो आपका कुल निवेश 14.40 लाख रुपये होगा. इस पर आपको 1,08,84,893 रुपये का ब्याज़ मिलेगा, और 30 साल बाद आपके पास कुल 1,23,23,893 रुपये का फंड (fund) इकट्ठा हो जाएगा.