home page

FD से ज्यादा इन 5 सरकारी स्कीमों में मिल रहा ब्याज, करोड़ों लोग कर चुके हैं निवेश

Bank FD - अगर आप अपने निवेश पर तगड़ा ब्याज पाना चाहते है तो ये खबर आपके फायदे की है. दरअसल आपको बता दें कि बैंकों की एफडी से ज्यादा ब्याज देश की इन पांच सरकारी स्कीमों में मिल रहा है... जिनमें करोड़ाें लोग निवेश कर चुके है. ऐसे में आप भी न करें बिल्कुल देरी-

 | 
FD से ज्यादा इन 5 सरकारी स्कीमों में मिल रहा ब्याज, करोड़ों लोग कर चुके हैं निवेश

HR Breaking News, Digital Desk- (FD) एफडी को बाज़ार के मुकाबले सुरक्षित निवेश माना जाता है, लेकिन जब से आरबीआई (Reserve Bank Of India) ने रेपो रेट में कटौती की है तब से बैंकों ने एफडी दरों में कटौती की है, जिससे कमाई कम हुई है. लेकिन, अगर आप अपने पैसे को सेफ जगह निवेश करना चाहते हैं. तो कुछ सरकारी स्कीम्स आपके लिए बेहतर हो सकती हैं, जिसमें जीरो रिस्क है और रिटर्न फिक्स्ड है.

किसान विकास पत्र-

किसान विकास पत्र (KVP) भारत सरकार की एक सुरक्षित बचत योजना है, जो 7.5% की वार्षिक ब्याज दर प्रदान करती है. इस योजना की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें आपका निवेश 115 महीनों (9 साल और 7 महीने) में दोगुना हो जाता है. यह गारंटीड रिटर्न के साथ एक भरोसेमंद निवेश विकल्प है.

इस योजना में न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. इसमें भी आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक कर छूट मिलती है. अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय डाक या किसी बैंक की वेबसाइट पर जा सकते हैं. (Kisan Vikas Patra)

सुकन्या समृद्धि योजना-

सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार की एक बेहतरीन बचत योजना है, जो बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करती है. इसमें वर्तमान में 8.2% ब्याज मिलता है. 10 साल से कम उम्र की बेटी के लिए माता-पिता या कानूनी अभिभावक खाता खोल सकते हैं. आप इसमें सालाना न्यूनतम 250 रुपये से अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं, जिससे बेटी की पढ़ाई या शादी के खर्चों में मदद मिलती है.

खाता बैंक या डाकघर में खोला जा सकता है. योजना की परिपक्वता अवधि बेटी के 21 साल होने तक या 18 साल की उम्र के बाद शादी होने तक है. आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कर छूट उपलब्ध है.  (Sukanya Samriddhi Scheme)

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम-

पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर पर निवेशकों को रिटर्न मिलता है. इसकी परिपक्वता अवधि 5 साल है. इसमें न्यूनतम 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है और 1000 रुपये के गुणक में निवेश किया जा सकता है. सिंगल अकाउंट के लिए अधिकतम जमा सीमा 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट के लिए 15 लाख रुपये है. (post office monthly scheme)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट-

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (National Saving Certificate) में 5 साल की परिपक्वता अवधि के साथ 7.7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज मिलता है. इसमें आप न्यूनतम ₹1000 से निवेश शुरू कर सकते हैं, और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. NSC पर मिलने वाला ब्याज आयकर के दायरे में आता है.

सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)-

यह योजना वरिष्ठ नागरिकों को रिटायरमेंट के बाद वित्तीय सुरक्षा देने के लिए बनाई गई है. 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग इसमें निवेश कर सकते हैं और उन्हें 8.2 प्रतिशत की आकर्षक ब्याज दर मिलती है, जो उनकी वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने में मदद करती है.न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये और अधिकतम 30 लाख रुपये है. इसमें भी आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक की कर छूट मिलती है. (senior citizen saving scheme)