444 दिन की FD पर कौन सा बैंक दे रहा सबसे ज्यादा ब्याज, निवेश करने से पहले चेक कर लें नए रेट
Bank FD - अगर आप भी एफडी में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल आपको बता दें कि ये बैंक 444 दिन की एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे है...ऐसे में कहीं भी निवेश करने से पहले जरूर चेक कर लें इन बैंकों के नए रेट-

HR Breaking News, Digital Desk- (SBI vs BOB) देश के दो प्रमुख सरकारी बैंक, SBI और बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB), 444 दिनों की स्पेशल FD योजनाएं पेश कर रहे हैं। BoB की योजना का नाम bob Square Drive Deposit Scheme है। ये विशेष ऑफर ग्राहकों को एक निश्चित अवधि के लिए आकर्षक ब्याज दरें प्रदान करते हैं।
वहीं, SBI बैंक की एफडी का नाम अमृत वृष्टि है। हालांकि, 444 दिनों की एफडी पर मिलने वाले इंटरेस्ट में काफी अंतर है। दोनों की ही बैंकों ने हाल में ही 444 दिनों की एफडी पर इंटरेस्ट रेट को घटा दिया है। यहां जानें कहां पैसा लगाने में ज्यादा इनकम होगी।
BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम में इंटरेस्ट रेट-
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने कुछ महीने पहले लॉन्च की गई अपनी BOB स्क्वायर ड्राइव डिपॉजिट स्कीम की ब्याज दरों में अब कमी कर दी है। लॉन्च के समय, सामान्य नागरिकों को 7.15% सालाना, वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% सालाना, और सुपर वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% सालाना ब्याज मिल रहा था। बैंक ने अब इन दरों को कम कर दिया है।
अब बैंक ऑफ बड़ौदा 444 दिनों की Square Drive Deposit Scheme पर आम जनता को 6.60 प्रतिशत, सीनियर सिटिजन को 7.10 फीसदी ब्याज मिलेगा। बैंक ऑफ बड़ौदा की इस योजना में अधिकतम 3 करोड़ रुपये से कम का पैसा निवेश कर सकते हैं।
SBI ने स्पेशल एफडी पर भी घटाया इंटरेस्ट-
SBI बैंक ने अपनी स्पेशल एफडी अमृत वृष्टि (Special FD Amrit Varshithi) पर भी ब्याज घटा दिया है। अमृत वृष्टि एफडी स्कीम 444 दिनों की स्पेशल एफडी है जिसमें सामान्य एफडी (fixed deposit) की तुलना में ज्यादा ब्याज दिया जा रहा था। बैंक ने इस पर भी ब्याज 6.85 प्रतिशत से घटाकर 6.60 फीसदी कर दिया है। सीनियर सिटीजन को 0.50 प्रतिशत एक्स्ट्रा ब्याज मिलेगा।
सीनियर सिटीजन (senior citizen) को 444 दिनों की अमृत वृष्टि एफडी स्कीम पर मिलने वाले ब्याज में कमी की है। अब वरिष्ठ नागरिकों को 7.10% ब्याज मिलेगा, जो पहले 7.55% था। वहीं, सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दर 7.05% से घटकर 6.85% हो गई है। 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सुपर सीनियर नागरिकों को भी अब 7.65% के बजाय 7.30% ब्याज मिलेगा। यह कमी 0.20% की है।
BOB की FD पर ब्याज-
7 दिन से 14 दिन - आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4.00 प्रतिशत
15 दिन से 45 दिन - आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 4 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन - आम जनता के लिए 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 5.50 प्रतिशत
91 दिन से 180 दिन - आम जनता के लिए 5.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 5.50 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.00 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन - आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.25 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6.50 प्रतिशत
1 साल - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
1 साल से अधिक और 400 दिनों से कम - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
400 दिन से अधिक और 2 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
2 साल से अधिक और 3 साल तक - आम जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
3 साल से अधिक और 5 साल तक - आम जनता के लिए 6.40 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
5 साल से अधिक से 10 साल तक - आम जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.00 प्रतिशत
10 साल से अधिक (कोर्ट ऑर्डर स्कीम) - आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 6 प्रतिशत
444 दिन - (Square Drive Deposit Scheme) - आम जनता के लिए 6.60 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए 7.10 प्रतिशत।
SBI की एफडी पर लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट-
7 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए - 3.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 3.55 प्रतिशत
46 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए - 5.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 5.55 प्रतिशत
180 दिन से 210 दिन: आम जनता के लिए - 5.80 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.30 प्रतिशत
211 दिन से 1 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.55 प्रतिशत
1 साल से 2 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.75 प्रतिशत
2 साल से 3 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.45 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.95 प्रतिशत
3 साल से 5 साल से कम: सामान्य जनता के लिए - 6.30 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 6.80 प्रतिशत
5 साल से 10 साल तक: सामान्य जनता के लिए - 6.05 प्रतिशत; सीनियर सिटीजन के लिए - 7.05 प्रतिशत।