Gori Nagori Dance : लहंगा चोली में गोरी नगोरी ने लगाए भारी भारी ठुमके, अदाओं से लूट ली महफिल

HR Breaking News (Gori Nagori Dance) गोरी नागोरी का डांस शो मतलब इंटरटेनमेंट की गारंटी। उनके डांस की अदाएं फैंस को बहुत पसंद आती हैं। लोगों को उनका डांस बहुत भा जाता है। उनके डांस में काफी यूनिक एक्सप्रेशंस और यूनिक अंदाज के ठुमके दिखते हैं।
440 वॉट की बिजली की तरह थिरकी
गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें गोरी नागोरी स्टेज पर कभी स्टिल खड़ी होकर लोगों की ओर प्यारे प्यारे इशारे कर रही हैं तो कभी स्टेज पर 440 वॉट की बिजली की तरह थिरकती नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी ने अपने डांस (Gori Nagori Dance) में पूरी एनर्जी डाल दी है।
हजारों की भीड़ में झूमने लगे लोग
गोरी नागोरी ने स्टेज पर लेट लेटकर तो कभी बैठ बैठ कर लटके झटके लगाए हैं। गोरी नागोरी के लटकों झटकों को देखकर पब्लिक ने खूब इंजॉय किया है। उनके डांस में काफी यूनिक अदाएं दिख रही हैं। लोगों ने उनके डांस को देखकर (Gori Nagori Dance) झूमना शुरू कर दिया है।
लहंगा चोली में लगाए भारी भारी ठुमके
गोरी नागोरी ने ब्रेजा गाने पर हैवी बैक के साथ भारी भारी ठुमके लगाए हैं। उनके डांसिंग एक्सप्रेशंस को देखकर पब्लिक दीवानी हो गई है। गोरी नागोरी को (Gori Nagori Dance) को देखकर पब्लिक उनकी तारीफ कर रही है। उनके डांस को देखकर फैंस लिख रहे हैं कि मैडम आप नंबर वन हो।
लोगों ने की खूब तारीफ
गोरी नागोरी के इस लटके झटकों वाले डांस की खूब तारीफ की है। उनके डांस में काफी यूनिक एक्सप्रेशंस दिख रहे हैं। गोरी नागोरी ने डांस (Gori Nagori Dance) में अपने हैव्वी ठुमकों से लोगों के दिलों को धड़का दिया है।