home page

अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से 32 कमरे और 4 होल की बनाई जाएगी वातानुकूलित धर्मशाला – बजरंग गर्ग

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के अग्रोहा धाम में गुरु पूर्णिमा पर 56 भोग व सवामणी का प्रसाद लगाया गया और इस शुभ अवसर पर सचिन ओम प्रकाश अग्रवाल मुंबई द्वारा नई धर्मशाला 3.5 करोड रुपए की लागत से बनाने के लिए भूमि-पूजन अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के कर
 | 
अग्रोहा धाम में करोड़ों रुपए की लागत से 32 कमरे और 4 होल की बनाई जाएगी वातानुकूलित धर्मशाला – बजरंग गर्ग

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के अग्रोहा धाम में गुरु पूर्णिमा पर 56 भोग व सवामणी का प्रसाद लगाया गया और इस शुभ अवसर पर सचिन ओम प्रकाश अग्रवाल मुंबई द्वारा नई धर्मशाला 3.5 करोड रुपए की लागत से बनाने के लिए भूमि-पूजन अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के कर कमलों द्वारा किया। कुलदेवी माता लक्ष्मी जी के मंदिर में भजन-कीर्तन व भंडारे का कार्यक्रम रहा।

बदमाशों ने पहले हवाई फायर किया फिर युवक से लूटी हजारों की नकदी

इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि जनता के सहयोग से हर महीने शरद पूर्णिमा पर 56 भोग का प्रसाद व बाबा हनुमान जी की हर सप्ताह सवामणी लगाई जाती है। अग्रोहा धाम में जो भवन 3.5 करोड रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, उसमें 32 कमरे, 2 होल, एक मीटिंग रूम व डाइनिंग हॉल बनाया जा रहा है। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा में सभी मंदिरों व कमरों का सुंदरीकरण का काम चल रहा है और 60 लाख रुपए की लागत से सोलर प्लांट लगाया गया है। श्री गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में माता लक्ष्मी जी का शक्तिपीठ है। लक्ष्मी माता जी के दरबार में जो भी भगत जन पूजा, पाठ करने आता है माता लक्ष्मी जी उसकी हर मनोकामना पूरी करती है, जिस प्रकार महाराजा अग्रसेन जी ने कुलदेवी माता लक्ष्मी जी की पूजा अर्चना करने से लक्ष्मी माता जी ने प्रसन्न होकर उनके कुल  पर आशीर्वाद देने का वरदान दिया था। जिस आशीर्वाद से वैश्य समाज के व्यक्ति रात-दिन तरक्की करके जनता व राष्ट्र के सेवा कर रहा है, यह अपने आप में एक उदाहरण है। इस अवसर पर अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय महासचिव चुडिया राम गोयल, कोष्याध्यक्ष पवन गर्ग, हरियाणा जैन सभा प्रधान धीसाराम जैन, प्रबंधक ब्रहम प्रकाश गोयल, महेश अग्रवाल मथुरा, सचिन अग्रवाल मुम्बई, मीरा सिंगला आगरा, विष्णू अग्रवाल, मध्यप्रदेश अग्रोहा प्रधान आनन्द मित्तल, अशोक गुप्ता, निरजन गोयल, दीपक अग्रवाल, आदमपुर प्रधान तरेसम गोयल, अग्रोहा धाम जिला प्रधान एन के गोयल, सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल गंगानगर, श्याम मंडल प्रधान सुरेन्द्र बागड़ी, अग्रवाल संगठन प्रधान सतपाल अग्रवाल, गौ हैल्प लाईन प्रधान सीताराम सिंगला आदि प्रतिनिधी भारी संख्या में मौजूद थे।

News Hub