71 में से 42 आवेदनकर्ताओं के लोन एप्लीकेशन हुई स्वीकृत – टीएफआई धर्मपाल सिवाच

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। हिसार के नगर निगम के मुख्य सभागार में शुक्रवार को स्वरोजगार योजना के तहत टास्क फोर्स कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में उद्योग विभाग के डीआइसीसी से सतीश कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम विजय कुमार, स्टेट बैंक से डीसीओ जगदीश कुमार के अलावा सीपीओ से ब्रांच टीएफआई धर्मपाल सिवाच सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों व निगम कर्मचारी मौजूद रहे।
हिसार, बरवाला, उकलाना, नारनौंद तथा आदमपुर क्षेत्र के किसानों को मिली 5 प्रयोगशालाओं की सौगात
टीएफआई धर्मपाल सिवाच ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई गई स्वरोजगार योजना का जिले के लोगों को लोन मुहैया करवाया जा रहा है। हमारी टीमें निरंतर लोगों को इस योजना के बारे में जागरूक कर रही है। शुक्रवार को हमारी टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसमें लोन के लिए आवेदन करने वाले 71 आवेदनकर्ताओं को बुलाया गया। लोन के लिए आवेदन करने वालेआवेदनकर्ताओं के दस्तावेजों की जांच की गई और लोन के उद्देश्य के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने बताया कि 71 में से 42 लोगों के आवेदनों को बैंक अधिकारियों द्वारा स्वीकृत किए गए। जबकि 14 आवेदनकर्ता बैठक में नहीं पहुंचे और दस्तावेजों में कमी के चलते 15 लोगों के आवेदन मौके पर ही कैंसिल कर दिए गए। टीएफआई ने बताया कि सरकार की स्वरोजगार योजना बेरोजगार व जरूरतमंद लोगों को लोन मुहैया करवाने की महत्वाकांक्षी योजना है। ताकि बेरोजगार व जरूरतमंद लोग अपना व्यापार शुरू कर सके और अपना बेहतर तरह से जीवनयापन कर सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत कम ब्याज पर बैंकों के माध्यम से 2 लाख रूपये का लोन मुहैया करवाया जाता है।