home page

UP के इस बाजार के आगे Delhi का सरोजनी बाजार भी फेल, इतने सस्ते मिलते हैं कपड़े

Cheapest Clothes Market : अगर आप भी कपडे़ खरीदने के शौकिन है तो आज की यह खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। अब तक आपने कपड़ों के सबसे बड़ी मार्केट्स दिल्ली के सरोजनी बाजार के बारे में सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है दिल्ली के सरोजनी बाजार से भी बेस्ट उत्तर प्रदेश के एक बाजार के बारे में जहां आपको बेहद सस्ते कपड़े मिलेंगे।
 | 
UP के इस बाजार के आगे Delhi का सरोजनी बाजार भी फेल, इतने सस्ते मिलते हैं कपड़े

HR Breaking News : (Gauriganj Bazar) दिल्ली का सरोजनी बाजार कपड़ो की खरीदारी के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है‌। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कपड़ों की उस बड़ी मार्केट्स के बारे में जहां सरोजनी बाजार से भी सस्ते कपड़े मिलते है। हम बात कर रहे है उत्तर प्रदेश के उस बाजार के बारे में जहां कपड़ा खरीदने वालों की लाइनें लगी रहती है। 


वैसे तो उत्तर प्रदेश में कई बाजार है जिनकी दूर-दूर तक चर्चा है। लेकिन आज हम जिस बाजार का जिक्र करने जा रहे है वहां आपको बेहद सस्ते से भी सस्ते सामान और कपड़े मिल (Cheapest Clothes Market) जाएंगे। कपड़ों के साथ-साथ इलेक्ट्रॉनिक सामान और  आर्टिफिशियल ज्वेलरी जैसी चीजे भी आपको इस बाजार में मिल जाएगी। आइए अब जान ही लेते है कि ऐसा कौन सा बाजार है जहां आपको सरोजनी बाजार के भी सस्ता सामाना मिलता है।


अमेठी में अलग-अलग बाजार फेमस (Clothes Market In UP)  हैं। इन बाजारों में गौरीगंज का बाजार (Gauriganj market) काफी फेमस है, जहां आप अच्छे गिफ्ट आइटम खरीद सकते हैं। इसके साथ ही यहां पर आप अपने लाइफ पार्टनर के लिए आर्डर पर‌ भी अच्छें सामान तैयार करवा कर, उसे गिफ्ट कर सकते हैं। यहां पर आपको सभी सामान सस्तें दामों में उपलब्ध होगें।


इस मार्केट में आप गिफ्ट के अलावा कपड़े साड़ियां सूट सलवार सहित बच्चों के कपड़े भी खरीद सकते हैं। अलग-अलग दामों में यहां कपड़े उपलब्ध कपड़ों की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।


त्योहारी सीजन आने  वाला है और इस सीजन में आप इस मार्केट में आसानी से सारा सामान खरीद सकते हैं। यह मार्केट हफ्ते के सातों दिन सुबह 8 बजें से रात्रि 9 बजे तक खुली रहती है।


गौरीगंज के इस बाजार (gauriganj bazar up) में आप मार्केट में घरेलू उपयोग से भी जुड़े सभी सामान (household items) उपलब्ध रहें। घरेलू उपयोग के जो भी सामान आप खरीदना चाहते हैं, चाहे बर्तन हो इलेक्ट्रॉनिक सामान, कपड़े, शादी विवाह से जुड़े सामान, आपको सब इस मार्केट में आसानी से मिल जाएगा।


मार्केट के व्यव्साई का कहना है कि यदि किसी भी ग्राहक को बाजार  (up famous bazar) आने का समय नहीं है, तो घर पर सामान पहुंचाया जाता है। इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं होता। यदि समान 5 हजार से ऊपर है तो उसको ग्राहक के घर आसानी से मार्केट से 4 किलोमीटर की दूरी तक पहुंचा दिया जाता है।