Delhi में कपड़े से लेकर ड्राईफ्रूट्स तक हैं बेहद सस्ते, इन 7 मार्केट्स का करें रूख
Delhi - राजधानी दिल्ली सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी जीवंत और अद्भुत शॉपिंग मार्केट्स के लिए भी विश्वभर में प्रसिद्ध है. पर अक्सर लोगों को यह पता नहीं होता कि उन्हें अपनी ज़रूरतों के लिए किस मार्केट का रुख करना चाहिए. ऐसे में चलिए आइए नीचे खबर में जानते हैं कि दिल्ली की कौन-सी मार्केट किस ख़ास चीज़ के लिए मशहूर है-
HR Breaking News, Digital Desk- (Delhi Famous Markets) राजधानी दिल्ली सिर्फ ऐतिहासिक इमारतों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी जीवंत और अद्भुत शॉपिंग मार्केट्स के लिए भी विश्वभर में प्रसिद्ध है. यहां हर गली एक नए ख़ज़ाने का पता देती है, पर अक्सर लोगों को यह पता नहीं होता कि उन्हें अपनी ज़रूरतों के लिए किस मार्केट का रुख करना चाहिए.
हम आपकी इसी उलझन को दूर करने के लिए लाए हैं यह आसान गाइड. आइए जानते हैं कि दिल्ली की कौन-सी मार्केट किस ख़ास चीज़ के लिए मशहूर है.
साउथ दिल्ली का सरोजिनी नगर मार्केट लड़कियों के वेस्टर्न कपड़ों (western clothes) के लिए बहुत मशहूर है, जहां पूरे दिल्ली के मुकाबले काफी सस्ते में कपड़े मिलते हैं. जिस वजह से यह मार्केट सस्ते कपड़े और वेस्टर्न कपड़े के लिए काफी फेमस है.
करोल बाग मार्केट-
दिल्ली के मध्य में स्थित करोल बाग मार्केट (karol bagh market) इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए काफी प्रसिद्ध है, जहां हर प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम आपको सस्ते में मिल जाएंगे.
खान मर्केट-
दिल्ली की खान मर्केट (khan market) यहां के सबसे महंगी मार्केट में से एक है, जहां बड़े-बड़े ब्रांड के शोरूम, बुटीक और कैफे मौजूद हैं. शॉपिंग करने के लिए दिल्ली के अमीर लोग यहीं आते हैं.
चांदनी चौक मार्केट-
पुरानी दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट (chandani chowk market) शादी की खरीदारी करने के लिए सबसे प्रसिद्ध है, जहां लोग दूर दूर से लहंगे और साड़ी खरीदने के लिए आते हैं. इसके साथ ही इस मार्केट में शादी से जुड़ा सभी जरुरी सामान मिल जाता है.
कीर्ति नगर मर्केट-
इसके अलावा दिल्ली का कीर्ति नगर मर्केट (kirti nagar market) अपने बेस्ट फर्नीचर के लिए जाना जाता है, जहां नए से लेकर पुराने फर्नीचर काफी सस्ते दामों में मिलते हैं.
दरियागंज बुक मार्केट-
अगर आप बुक लवर हैं, तो दिल्ली के दरियागंज बुक मार्केट (Daryaganj Book Market) एक बेहतरीन स्थान है, जहां लाइन से ही आपको दुकान दिख जाएंगी.
खड़ी बावली मार्केट-
दिल्ली की खारी बावली मार्केट (Khari Baoli Market) मसाले और ड्राई फ्रूट्स के लिए सबसे प्रसिद्ध है. बढ़िया क्वालिटी और सस्ते दाम में आपको यहां हर सामान मिल जाएगा.
