proof of extramarital affair : गैर मर्द के साथ चल रहा है पत्नी का अफेयर, ये बातें देगी इसका सबूत
extramarital affair : किसी न किसी वजह से पत्नी अपने पति को छोड़ कर किसी पराये मर्द से प्यार कर बैठती है जिससे पति और पत्नी के रिश्ते को खराब होने में ज़रा भी देर नहीं लगती | आइये डिटेल में जानते हैं क्या कहती है रिपोर्ट

HR Breaking News, New Delhi : पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे पर टिका होता है, ऐसे में अपने पार्टनर को धोखा देना किसी जुर्म से कम नहीं है। लेकिन कई बार जब व्यक्ति अपने रिश्ते में खुश ना हो या उसका पार्टनर उसकी अपेक्षाओं को पूरा ना कर सके तो वह किसी दूसरे से नजदीकियां बढ़ाने लगता है। इस तरह के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर ना ही सिर्फ पुरुष करते हैं, बल्कि कई महिलाएं भी करती हैं। हालांकि कई स्टडी के मुताबिक शादी के बाद पति को धोखा देने वाली महिलाओं की संख्या पत्नी को धोखा देने वाले पुरुषों की तुलना में काफी कम है।
Haridwar : भाभी को पता चल गयी थी देवर की काली करतूत, फिर देवर ने किया कुछ ऐसा
ऐसे में कहीं आपकी पत्नी भी तो आपसे बेवफाई नहीं कर रही, इस बात को सुनिश्चित करने के लिए आप यहां कुछ जरूरी संकेतों को जान सकते हैं। यह आमतौर पर तब महिलाओं के व्यवहार में नजर आते हैं, जब वह अपने पार्टनर से कुछ छिपाकर कर रहीं होती हैं, जैसे- दूसरे मर्द के साथ रिश्ता।
छोटी-छोटी चीजें करके नहीं जताती प्यार
छोटी-छोटी चीजों से ही पति-पत्नी का रिश्ता मजबूत होता है। सुबह एक-दूसरे के लिए चाय बनाना, काम से पहले गुड बॉय किस देना, तारीफ करना, सरप्राइज करना, गले मिलना खुशहाल रिश्ते की कुंजी है।
ऐसे में जब आपकी पत्नी इन छोटी-छोटी चीजों को करना बंद कर दे, जो वह करती थी, तो यह संकेत हो सकता है कि वह किसी और पुरुष के लिए ये सब कर रही हो। इस संकेत का दूसरा मतलब यह भी हो सकता है कि वह आपके साथ रिश्ते में खुश ना हो।
अचानक से प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहना
Haridwar : भाभी को पता चल गयी थी देवर की काली करतूत, फिर देवर ने किया कुछ ऐसा
यदि आपकी पत्नी मोबाइल या लैपटॉप जैसे गैजेट्स की प्राइवेसी को लेकर अधिक चिंतित रहने लगी है, तो 99 प्रतिशत चांस है कि वह धोखा दे रही है। इसके अलावा फोन आने पर अकेले जगह पर चले जाना, फोन को किसी दूसरे को देने से बचना, लैपटॉप या टैबलेट की ब्राउजर हिस्ट्री हटाना भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर का संकेत है। ध्यान रखें पति-पत्नी होने का मतलब जरूरी नहीं सारे पासवर्ड एक दूसरे के साथ शेयर किए जाएं पर पार्टनर के साथ इसे शेयर करने में दिक्कत भी नहीं होनी चाहिए।
नहीं करती साथ कम समय बिताने की कंप्लेन
खासतौर पर पत्नियो को यह पसंद होता है कि पति उनके साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताए। ऐसे में यदि आपकी पत्नी अब आपके साथ कहीं जाने से बचती है, या साथ में कम समय बिताने की शिकायत नहीं करती है, आपके देर तक घर से बाहर रहने पर एतराज नहीं जताती है, तो सावधान हो जाएं। क्योंकि यह बदलाव उसके किसी दूसरे मर्द के साथ रिलेशन का परिणाम भी हो सकता है।
हर समय फोन पर बिजी रहना
यदि आजकल आप अपनी पत्नी को हर समय फोन पर बात करते या मैसेज करते पाते हैं, तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि यह संकेत है कि वह किसी दूसरे व्यक्ति के ज्यादा नजदीक जा रही है। इसके साथ ही उनके मूड पर गौर करें, यदि वह बिना बात खुश या दुखी नजर आए तो यह बात और भी पक्की हो जाती है कि उनका किसी दूसरे आदमी के साथ चक्कर चल रहा है।
Haridwar : भाभी को पता चल गयी थी देवर की काली करतूत, फिर देवर ने किया कुछ ऐसा
घर से ज्यादा बाहर रहना
यदि घर से बाहर जाने के लिए छोटे-मोटे कामों का बहाना बढ़ता जा रहा है, या फिर ऑफिस के बहाने से बीवी ज्यादा देर बाहर रूकने लगी है, तो यह आपके लिए एक बुरा संकेत है। हो सकता है यह सारे बहाने अपने बॉयफ्रेंड के साथ समय बिताने के लिए उन्हें बनाने पड़ रहे हों।
संबंध बनाने से बचती है
अपने पार्टनर के साथ सेक्स नहीं करना या हमेशा इससे बचने की कोशिश करना धोखेबाज व्यक्ति की सबसे बड़ी पहचान है। हालांकि इसके दूसरे भी कारण हो सकते हैं, जैसे आपका करीब आना पसंद ना होना।