home page

साईबर अपराधो से लोगो की सुरक्षा के लिये जागरुकता सबसे कारगर हथियार: आईजी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। आमजन को साईबर अपराध से बचाने के लिये मण्डल स्तर पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। यह कहना है आईजी राकेश कुमार आर्य का । उन्होंने रेंज के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए। उन्होने कहा की ज्ञान के अभाव मे
 | 
साईबर अपराधो से लोगो की सुरक्षा के लिये जागरुकता सबसे कारगर हथियार: आईजी

एचआर ब्रेकिंग न्यूज। आमजन को साईबर अपराध से बचाने के लिये मण्डल स्तर पर व्यापक जागरुकता अभियान चलाये जाने की आवश्यकता है। यह कहना है आईजी राकेश कुमार आर्य का । उन्होंने रेंज के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने अपने क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए। उन्होने कहा की  ज्ञान के अभाव मे लोग साईबर अपराध के शिकार बनते है व साईबर अपराधो से लोगो की सुरक्षा के लिये जागरुकता  सबसे कारगर हथियार है उन्होने एएसपी उपासना को साईबर थाना हिसार मण्डल, का पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त कर उन्हे यह जिम्मेदारी सौपी है। उन्होने लोगो से भी अपील की है कि पूर्ण जानकारी के बिना कोई ऐप डाउनलोड ना करे व अपनी  डिटेल भी किसी के साथ  शेयर ना करे। किसी के साथ साईबर फ्राड की घटना घटित होने पर तुरन्त साईबर थाना हिसार मण्डल, मे अपनी शिकायत दर्ज करवाये। सम्पर्क थाना साईबर क्राईम हिसार, 01662—298199 मोबाईल थाना प्रभारी 9812990273 जारी किए है।

हिसार में 84 किलो गांजा सहित एक गिरफ्तार, मिर्जापुर रोड़ पर खडे होने की मिली थी सूचना

                                                 साईबर पुलिस स्टेशन की पर्यवेक्षक अधिकारी  एएसपी उपासना ने लोगो को साईबर अपराध से बचाने के लिये कुछ नकली  ऐप्स बारे लोगो को सचेत किया है।  उन्होने बतलाया कि 18 से 45 उम्र के युवाओ के टीकाकरण के लिये भारत सरकार ने रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया हुआ है, लोगो को अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के  लिये सही साईट की जानकारी नही है, इसका फायदा साईबर  अपराधी उठा रहे है । साईबर अपराधी फेक मैसेज एसएमएस के द्वारा भेज  रहे है, इन मैसेज मे एप के द्वारा कोविड -19 वैक्सीन के रजि. का आँफर दिया जा रहा है। इन मैसेज के लिंक को क्लिक करते ही मलिसियस एप मोबाइल डिवाइस मे इन्स्टाल हो जाता है व आपके फोन के पासवर्ड, कान्टेक्ट व दूसरे संवेदनशील जानकारी का एक्सेस  उन्हे मिल जाता है ।उन्होने  युजर को ऐसे ऐप्स डाँउनलोड नही करने के लिये संचेत किया है जो कोविड- वैक्सीन  रजिस्ट्रेशन  का झूठा क्लेम करते है।  उन्होने बतलाया कि कोविड वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन के लिये भारत सरकार द्वारा केवल दो ऐप ही स्वीकृत है।  कोविन पोर्टल व आरोग्य सेतू ऐप है, इनके अतिरिक्त कोई अन्य ऐप सरकार द्वारा स्वीकृत नही है।

हरियाणा के इस गांव ने सरकार के विरूद्ध इस कड़े फैसले को किया लागू, प्रशासन का कोई अधिकारी आया तो लठ से फोड़ देंगे

 साईबर अपराधियो द्वारा कोविड वैक्सीन लगाने मे प्राथमिकता देने के लिये एसएमएस, इमेल व फोन काँल्स द्वारा पे एंड रजिस्र्टर जैसी स्कीम भी जारी की जा रही है। साईबर अपराधी लोगो का आधार कार्ड, कोविड -19 वैक्सीन का रजि0 करवाने के नाम पर इमेल आईडी ओर ओटीपी इत्यादि डिटेल इक्कठा कर रहे है, जिसका दुरुपयोग हो सकता है। कुछ अन्य ऐप भी है जो होस्पीटल मे बैड बुक के लिये,आक्सीजन सिलेडर के लिये, इन्जेक्शन  व ओक्सीमीटर से सम्बन्धित है, अत  बिना जानकारी इनको डाउन लोड ना करे।