Instagram में आए 3 नए कमाल के फीचर्स, देखकर हैरान रह जायेंगे आप

अगर आप मेटा के स्वामित्व वाली इंस्टाग्राम एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। इंस्टाग्राम ने अपने लाखों यूजर्स के लिए 3 रोमांचक फीचर्स पेश किए हैं। ये लेटेस्ट फीचर्स एप्लिकेशन यूजर्स को नया अनुभव देंगे।

Instagram Features

इंस्टाग्राम के लेटेस्ट फीचर्स यूजर्स को सोशल मीडिया का एक नया एक्सपीरियंस देंगे। इंस्टाग्राम ने अब अपने प्लेटफॉर्म में Comments in Stories, Birthday Notes और Cutouts in DMs जैसे फीचर्स को शामिल किया है। नए फीचर आने के बाद यूजर्स स्टोरी में भी कमेंट कर सकेंगे।

Instagram Update

ऐप को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कंपनी नए फीचर्स ला रही है। यूजर्स को अब पोस्ट की तरह स्टोरी सेक्शन में भी कमेंट्स दिखाई देंगे। डीएम फीचर में कटआउट्स की बात करें तो अब आप चैट में फोटोकटआउट स्टिकर्स भी भेज सकेंगे। आइए आपको सभी नए फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Comments in Stories फीचर

इंस्टाग्राम ने स्टोरी सेक्शन में कमेंट करने की परमीशन दे दी है। जिस तरह से अभी तक यूजर्स पोस्ट में कमेंट कर सकते थे ठीक उसी तरह यूजर्स अब स्टोरी पर भी कमेंट कर सकेंगे। इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि किसी यूजर के द्वारा किसी के स्टोरी पर किया गया कमेंट सभी यूजर्स देख सकेंगे।

Cutouts in DMs फीचर

इंस्टाग्राम ने कटआउट्स इन डीएम नाम से एक और शानदार फीचर लॉन्च किया है। अब आप किसी भी फोटो या वीडियो का कटआउट लेकर चैट में शेयर कर सकते हैं. अभी तक यह सुविधा केवल स्टोरी सेक्शन के लिए ही उपलब्ध थी। यूजर्स फोटो-वीडियो का कटआउट लेकर डीएम में भेज सकेंगे।

Birthday Notes फीचर

इंस्टाग्राम की तरफ से अपने यूजर्स के लिए Birthday Notes फीचर का भी ऐलान किया गया है। फिलहाल अभी इस फीचर को रोलआउट नहीं किया गया है। कंपनी इसे जल्द ही रिलीज करेगी। इस फीचर के जरिए आपके खास बर्थडे वाले दिन में आपके इंस्टाग्राम नोट पर एक बर्थडे टोपी पहने हुई एक फोटो दिखाई देगी।