Flipkart Sale से पहले आधी कीमत पर मिल रहे 32 इंच के Smart TV, मिलेंगे ये खास फीचर्स

अगर आप भी नया टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट सेल से पहले कंपनी एक खास ऑफर लेकर आई है जहां आप आधी कीमत पर 32 इंच का स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं।

Flipkart 32 inch Smart TV Discount Offer:

फ्लिपकार्ट पर जल्द ही साल की सबसे बड़ी सेल Flipkart Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है, जिसकी शुरुआत 27 सितंबर से होने जा रही है। जबकि प्लस यूजर्स इस सेल का मजा 26 सितंबर से ले सकते हैं।

Flipkart 32 inch Smart TV

सेल के दौरान आपको स्मार्टफोन, लैपटॉप, टैबलेट और यहां तक ​​कि स्मार्ट टीवी पर भी भारी छूट मिलने वाली है। फ्लिपकार्ट सेल से पहले ही कंपनी 32 इंच स्मार्ट टीवी पर जबरदस्त डील दे रही है, जहाँ से आप आधी कीमत पर एक शानदार टीवी खरीद सकते हैं। आइए नजर डालते हैं ऐसे ही तीन बेहतरीन डील्स पर

Mi by Xiaomi A Series 32 inch Smart Google TV 2024

Xiaomi के इस 32 इंच स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट 54% तक की छूट दे रहा है। आप इसे अभी बिना किसी ऑफर के फ्लिपकार्ट से सिर्फ 11,499 रुपये में अपना बना सकते हैं। HDFC Bank Credit Card EMI Transactions के जरिए आप टीवी पर 1,750 रुपये तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

Infinix 32 inch HD Ready LED Smart Linux TV

Infinix के इस टीवी पर Flipkart भी भारी छूट दे रहा है। इसे आप अभी 55% तक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। डिस्काउंट के साथ TV की कीमत 7,500 रुपये हो गई है. आप इस TV पर HDFC Bank Credit Card EMI ट्रांजैक्शन से 1500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। जिससे TV की कीमत और भी कम हो जाती है.

MarQ by Flipkart 32 inch HD Ready LED Smart Coolita TV

फ्लिपकार्ट इस TV को आप 62% डिस्काउंट के साथ सिर्फ 7,799 रुपये में अपना बना सकते हैं। आप HDFC Bank Credit Card EMI ट्रांजैक्शन के जरिए इस TV पर 1,750 रुपये तक की छूट का भी लाभ उठा सकते हैं। इस डिस्काउंट के साथ आप बेहद कम कीमत में TV खरीद सकते हैं।